×

IPL 2018: हैदराबाद को हराकर पांचवें स्‍थान पर पहुंचा बैंगलोर

219 के लक्ष्‍य के जवाब में हैदराबाद 20 ओवरों में केवल 204 रन ही बना पाई।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - May 18, 2018 12:14 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के बेहद रोमांचक मुकाबले में 219 जैसे बड़े लक्ष्‍य का पीछा कर रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 14 रन से शिकस्‍त झेलनी पड़ी। कप्‍तान केन विलियमसन 81(42) बड़ी पारी खेलकर टीम को शुरुआत से लेकर अंतिम ओवर तक पहुंचे। आखिरी ओवर में 20 रन की दरकार थी। पहली ही गेंद पर कप्‍तान के आउट होने के बाद हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई और आखिरी ओवर में टीम केवल पांच रन ही बना पाई। 39 गेंद पर 69 रन की पारी के लिए एबी डिविलियर्स को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/shahid-afridi-pulls-out-of-world-xi-vs-west-indies-t20-713194″][/link-to-post]

इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अब 12 प्‍वाइंट्स हो गए हैं और राजस्‍थान को नीचे धकेलते हुए बैंगलोर अब पांचवे स्‍थान पर आ गया है। उसकी प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदें अभी भी बरकरार है।

बडे लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शिखर धवन 18(15) ने एलेक्‍स हेल्‍स 37(24) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए पांच ओवरों में 47 रन जोड़े। छठे ओवर की पहली गेंद पर युजवेंद्र चहल ने शिखर धवन को अपनी ही गेंद पर कैच पकड़कर चलता किया। जिसके बाद 64 के स्‍कोर पर एलेक्‍स हेल्‍स मोईन अली का शिकार बने। एबी डिविलियर्स ने उनका कैच पकड़ा।

कप्‍तान केन विलियमनस 81(42) ने मनीष पांडे 62(38) के साथ मिलकर 135 रनाे की साझेदारी  की और स्‍कोर को 199 तक पहुंचाया। जिसके बाद आखिरी ओवर की पहली गेंद पर मोहम्‍मद सिराज की गेंद पर कॉलिन डि ग्रैंडहोम को बाउंड्री लाइन पर कैच थमा विलियमसन चलते बने। विलियमसन ने अपनी पारी में सात चौके और पांच छक्‍के लगाए।

अंतिम ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 20 रन की दरकार थी। पहली गेंद पर विलियमसन के आउट होने के बाद मनीष पांडे कुछ खास नहीं कर पाए। तेजी से रन बनाकर बैंगलोर की सांसे रोकने के बावजूद आखिरी ओवर में टीम एक भी बाउंड़ी नहीं लगा पाई। बैंगलोर के लिए युजवेंद्र चहल, मोहम्‍मद सिराज और मोइन अली ने एक-एक विकेट निकाला।

बैंगलोर की बल्‍लेबाजी

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-kolkata-knight-riders-players-perform-on-shahrukh-khan-famous-dialogue-713123″][/link-to-post]

पार्थिव पटेल 1(4) इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। पहले ही ओवर में संदीप शर्मा ने उन्‍हें सिद्धार्थ कौल के हाथों कैच आउट कराया। टीम के 36 के स्‍कोर पर कप्‍तान विराट कोहली 12(11) पांचवें ओवर में राशिद खान की गेंद पर बोल्‍ड हो गए। जिसके बाद एबी डिविलियर्स 69 (39)और मोईन अली 65(34) ने मिलकर 107 रनों की पार्टनरशिप की। 145 के स्‍कोर पर डिविलियर्स राशिद खान की गेंद पर शिखर धवन के हाथों कैच आउट हुए। जिसके बार टीम के स्‍कोर में अभी चार रन ही जुड़े थे कि मोइन अली भी इसी ओवर में श्रीवत्‍स गोस्‍वामी को कैच थमा चलते बने।

एक छोर पर कॉलिन डी ग्रैंडहोम 40(17) ने टीम के लिए तेजी से रन बटोरे। वहीं, दूसरे छोर पर मनदीप सिंह 4(6) सिद्धार्थ कौल की गेंद पर धवन के हाथों कैच आउट हुए। 20वें ओवर में टीम के 210 के स्‍कोर पर ग्रैंडहोम आउट हुए। कप्‍तान केन विलियमसन द्वारा कैच छूटने के बाद अगली गेंद पर बाउंड्री लाइन पर राशिद खान ने शानदार कैच पकड़कर उन्‍हें चलता किया। टीम के लिए सरफराज खान ने अंत में आठ गेंद पर 22 रन की नाबाद पारी खेली। हैदराबाद के लिए राशिद खान ने तीन, सिद्धार्थ कौल ने दो और संदीप शर्मा ने एक विकेट निकाल।

टॉस रिपोर्ट: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया, जबकि हैदराबाद ने इस मैच में भुवनेश्‍वर कुमार की जगह बासिल थंपी को जगह दी है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/gambhir-gambhir-says-bcci-has-not-marketed-test-cricket-well-713064-“][/link-to-post]

बैंगलोर के लिए ये मैच करो या मरो जैसा है। उसे ये मैच न सिर्फ जीतना है, बल्कि उसे अपनी रनरेट को मुंबई से अच्‍छा रखने के लिए हैदराबाद को बड़े अंतर से हराना होगा। पिछले दो मैचों में बैंगलोर ने जीत दर्ज की है। वहीं, हैदराबाद पहले ही प्‍लेऑफ में क्‍वालिफाई कर चुका है। ये मैच उसके लिए महज औपचारिकता भर है।

सनराइजर्स हैदराबाद (प्‍लेइंग इलेवन): शिखर धवन, एलेक्स हेल्स, केन विलियमसन (कप्‍तान), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, शाकिब अल हसन, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, बासिन थम्पी।

TRENDING NOW

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्‍लेइंग इलेवन): विराट कोहली (कप्‍तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मोईन अली, एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, सरफराज खान, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउथी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजेंद्र चहल।