×

रिषभ पंत 15 साल तक टीम इंडिया में खेलेंगे: सौरव गांगुली

सौरव गांगुली ने रिषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है। सौरव दिल्‍ली फ्रेंचाइजी के सलाहकार भी हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 24, 2019 9:22 PM IST

भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान और आईपीएल में दिल्‍ली फ्रेंचाइजी के सलाहकार सौरव गांगुली का मानना है कि रिषभ पंत का विश्व कप टीम में जगह नहीं बना पाना भले ही निराशाजनक हो लेकिन वो आगे आने वाले समय में कई विश्व कप खेलेंगे। वो कम से कम 15 सालों तक टीम इंडिया की जर्सी पहनेंगे।

पढ़ें:- डेल स्‍टेन ने हमवतन कगीसो रबाडा को बताया बुमराह से बेहतर गेंदबाज

महेंद्र सिंह धोनी के विकल्‍प के रूप में पंत का विश्‍व कप टीम में जाना लगभग तय माना जा रहा था, लेकिन दिनेश कार्तिक को उनकी जगह टीम में चुना गया। गांगुली ने कहा, ‘‘धोनी हमेशा नहीं खेलेंगे। दिनेश कार्तिक भी हमेशा नहीं खेलेंगे। रिषभ अगला बेहतरीन विकेटकीपर है। निश्चित रूप से रिषभ भविष्य है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उसके पास 15-16 साल हैं। मुझे नहीं लगता कि यह गहरा झटका है और यह एक समस्या है। वह भले ही इस विश्व कप में नहीं खेलेगा लेकिन वह कई और विश्व कप में हिस्सा लेगा। उसके लिये सब कुछ समाप्त नहीं हुआ।’’

पढ़ें:- पिछली टीम में काफी पहले बाहर कर दिया गया होता: शेन वॉटसन

TRENDING NOW

हालांकि वह मानते हैं कि 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप के लिये यह बिलकुल संतुलित टीम है। उन्होंने कहा, ‘‘शायद मैं उसे चुन लेता (चयनकर्ता होने के तौर पर) लेकिन मुझे लगता है कि दिनेश कार्तिक भी बहुत अच्छा है। मुझे लगता है कि यह अच्छी टीम है। मुझे नहीं लगता कि कई खिलाड़ियों की अनदेखी की गयी। रिषभ का होना अच्छा होता लेकिन चीजें ऐसे ही चलती हैं। ’’