×

रविवार को होगा IPL 2020 Schedule का ऐलान : बृजेश पटेल

19 सितंबर से 10 नवंबर तक आईपीएल 2020 यूएई में खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 5, 2020 4:42 PM IST

IPL 2020 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चेयरमैन बृजेश पटेल (Brijesh Patel) ने शनिवार को कहा कि लीग का शेड्यूल रविवार को जारी किया जाएगा। सभी आठ टीमें शेड्यूल का इंतजार कर रही हैं लेकिन दुबई और अबुधाबी में पृथकवास के नियम अलग अलग होने से इसे तैयार करने में समय लगा।

IPL 2020: वॉटसन ने भरी हुंकार, प्रैक्टिस पर लौटते ही CSK को लय में आने में नहीं लगेगा वक्‍त

पटेल ने कहा , ‘आईपीएल का शेड्यूल रविवार को जारी किया जाएगा।’ समझा जाता है कि मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स 19 सितंबर को पहले मैच में आमने सामने होंगे।

बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इससे पहले शनिवार तक आईपीएल का पूरा कार्यक्रम जारी  करने की  बात कही थी. अब बृजेश पटेल की तरफ से बताया गया कि इस प्रक्रिया में अभी एक और दिन का वक्‍त लगने वाला है.

इससे पहले खबरें आ रही थी कि आईपीएल चेयरमैन यूएई की तीनों सरकार- दुबई, , शारजहां और अबू धाबी के अफसरों से मीटिंग करने में लगे हुए हैं ताकि कोविड-19 के कारण सख्‍त कानूनों में रियायत मिल सके.

IPL 2020: कोच साइमन कैटिच ने बताया कैसे इस बार आईपीएल युवाओं के लिए होगा आसान

दरअसल,  एक शहर से दूसरे शहर में जाने से पूर्व कोविड-19 टेस्‍ट कराना अनिवार्य है. रिपोर्ट आने के बाद ही टीम को दूसरे शहर में जाने की इजाजत दी जाएगी. कोविड-19 टेस्‍ट की रिपोर्ट आने में लगने वाले समय के कारण मैच समय पर करा पाना संभव नहीं है.

TRENDING NOW

आईपीएल के 13वें एडिशन का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होगा।