×

IPL 2021, RCB vs RR: Devdutt Padikkal ने जड़ा IPL करियर का पहला शतक, RCB की लगातार चौथी जीत

राजस्थान ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 177 रन बनाए, जिसे बैंगलोर ने 16.3 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 22, 2021 11:35 PM IST

IPL 2021, Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals, 16th Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने देवदत्त पडिकल (नाबाद 101) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 72) के दम पर 22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ दमदार जीत दर्ज की. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai) में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 16वें मुकाबले में आरसीबी ने 10 विकेट से जीत दर्ज की. यह इस सत्र आरसीबी की लगातार चौथी जीत रही. आरसीबी को इस सीजन कोई भी टीम हरा नहीं सकी है.

बता दें कि राजस्थान ने टॉस हारने के बाद 20 ओवरों में 9 विकेट पर 177 रन बनाए. उसकी ओर से शिवम दुबे ने सबसे अधिक 46 रन बनाए, जबकि रियान पराग ने 25 तथा राहुल तेवतिया ने 40 रन जोड़े. बैंगलोर की ओर से मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल ने तीन- तीन विकेट लिए. इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 21 गेंद रहते राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट करारी शिकस्त देकर चौथी जीत दर्ज की. विराट कोहली-देवदत्त पड्डिकल के बीच 181 रन की अटूट साझेदारी हुई. कोहली ने 72 रन बनाए, जबकि पड्डिकल ने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ते हुए नाबाद 101 रन जड़े.

देवदत्त पड्डिकल ने 18 मैचों में अब तक 35.88 की औसत के साथ कुल 610 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं. पड्डिकल इस लीग में 66 चौके और 14 छक्के जड़ चुके हैं.

TRENDING NOW

बैंगलोर की इस सीजन में चार मैचों में यह लगातार चौथी जीत है और अब वह आठ अंकों के साथ फिर से तालिका में टॉप पर पहुंच गया है. राजस्थान को चार मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी है और वह दो अंकों के साथ सातवें नंबर पर है.