×

MI vs SRH: मुंबई और हैदराबाद में होगा मुकाबला, कौन खोल पाएगा खाता

हैदराबाद: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अपने शुरुआती मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा और बुधवार को जब यह दोनों टीम आमने-सामने होंगी तो उनका लक्ष्य जीत दर्ज करके खाता खोलना होगा. पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की शुरुआत हमेशा की...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - March 27, 2024 1:42 PM IST

हैदराबाद: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अपने शुरुआती मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा और बुधवार को जब यह दोनों टीम आमने-सामने होंगी तो उनका लक्ष्य जीत दर्ज करके खाता खोलना होगा.

पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की शुरुआत हमेशा की तरह अच्छी नहीं रही. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ मैच में जीत की स्थिति में होने के बावजूद आखिर में उसे हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में हालांकि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की शानदार गेंदबाजी, डेवाल्ड ब्रेविस की प्रभावशाली पारी और शीर्ष क्रम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का उपयोगी योगदान उसके लिए सकारात्मक पहलू रहे.

मुंबई को एक समय 36 दिन पर 48 रन की जरूरत थी और उसके सात विकेट बचे हुए थे लेकिन वह इसे हासिल नहीं कर पाया जो टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय होगा.

पहली बार मुंबई की कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे लेकिन उनकी यह रणनीति नहीं चल पाई. उन्हें इस पर फिर से विचार करना होगा क्योंकि पिछले साल गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की तरफ से खेलते हुए उन्होंने ऊपरी क्रम में अच्छा प्रभाव छोड़ा था.

सलामी बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) केवल चार गेंद का सामना कर पाए थे और अब टीम को उनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी. टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए उन्हें विकेट के आगे और विकेट के पीछे अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी के लिए अपना दावा मजबूत करना होगा. मुंबई को इसके अलावा स्पिनर शम्स मुलानी (Shams Mulani) और पीयूष चावला (Piyush Chawla) से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

जहां तक सनराइजर्स की बात है तो पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुवाई वाली टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में हेनरिक क्लासेन (Henrich Klaasen) की शानदार पारी से एक समय जीत की उम्मीद जगा दी थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज को अन्य बल्लेबाजों का पर्याप्त सहयोग नहीं मिला.

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी. सनराइजर्स ने पिंच हिटर अब्दुल समद (Abdul Samad) पर काफी भरोसा दिखाया है और उन्हें अब उम्मीद पर खरा उतरना होगा.

गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन बाद में आंद्रे रसेल ने उनकी जमकर धुनाई की थी. यह अनुभवी तेज गेंदबाज अच्छी वापसी करने के लिए बेताब होगा.

टीम इस प्रकार हैं:

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी , नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड, सूर्यकुमार यादव.

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, मार्को यानसन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जाथवेध सुब्रमण्यन.

TRENDING NOW

मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.