×

दिल्ली डेयरडेविल्स के नए कप्तान बने जहीर खान

दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी करना बहुत बड़ा सम्मान की बात है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 28, 2016 6:45 PM IST

जहीर खान  © Getty Images
जहीर खान © Getty Images

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को आईपीएल के 9वें सीजन के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स का कप्तान बनाया गया है। बायें हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान इस साल लगातार दूसरे सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलेंगे। जहीर के नियुक्ति के बारे में बात करते हुए टीम के मेंटर राहुल द्रविड़ ने कहा कि , ‘‘जहीर काफी लंबे समय से नेतृत्व करने वाला रहा है। जो भी भारतीय क्रिकेट को जानता है, वह जाक (जहीर) के प्रभाव को जानता होगा। उसने हमेशा ही खुद को एक सर्वश्रेष्ठ अगुवा साबित किया है। ’’ ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा का मजाक बनाने वालों पर जमकर बरसे विराट कोहली

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि वह टीम के बाकी सदस्यों को प्रेरित करेगा। ड्रेसिंग रूम में उसका सभी सम्मान करते हैं और फ्रेंचाइजी उन्हें अपना कप्तान चुनकर गर्व महसूस कर रही है। ’’ ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने दी विराट कोहली को शाबासी

द्रविड़ ने कहा, ‘‘मैं उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई देना चाहूंगा तथा उन्हें और टीम के बाकी सदस्यों को अच्छा करने की शुभकामनाएं देता हूं। ’’ जहीर अपनी इस नयी भूमिका से बेहद खुश हैं, उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी करना बहुत बड़ा सम्मान की बात है। इस तरह की जिम्मेदारी मिलना मेरे लिये खेल को कुछ देने का तरीका है। मौजूदा खिलाड़ियों को देखते हुए मुझे लगता है कि हमारी टीम बहुत अच्छी होगी। हमारी टीम युवा होगी जो लोगों को हैरान करेगी। ’’

आपको बता दें कि जहीर खान ने टीम इंडिया के तरफ से 92 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 311 विकेट लिए हैं। उन्होंने 200 वनडे मैचों में 282 विकेट लिये हैं। इसके साथ ही साथ जहीर ने 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।

 

TRENDING NOW