×

'दो बार बल्लेबाज की आंखें बंद होनी चाहिए', उमरान को मिली इस सीनियर की सलाह

ईशांत शर्मा ने युवा पेसर उमरान मलिक को बड़ी सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि रफ्तार का कोई विकल्प नहीं. उन्होंने उमरान से कहा है वह रनों के बारे में सोचे बिना तेज रफ्तार गेंदबाजी करे.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - March 20, 2023 12:25 PM IST

नई दिल्ली: उमरान मलिक को इंडियन प्रीमियर लीग की खोज कहा जा सकता है. अपनी तेज रफ्तार के चलते उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. टीम प्रबंधन के सामने बड़ी समस्या यह है कि आखिर उनका वर्कलोड मैनेजमेंट कैसे किया जाए. इसके साथ ही यह देखना भी दिलचस्प होगा कि उनका इस्तेमाल कैसे किया जाए.

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने बताया कि आखिर उनकी नजर में उमरान मलिक को क्या सिखाया जाना जरूरी है. उन्हें लगता है कि टीम प्रबंधन को चाहिे कि वह उमरान को भरोसा और आजादी दे कि वह रनों के बारे में चिंता किए बिना अपनी पूरी रफ्तार के साथ गेंदबाजी कर सकें. ईशान ने कहा कि उमरान को कहा जाना चाहिए कि उन्हें बल्लेबाजों के दिल में डर पैदा करना है.

उन्होंने कहा, ‘उन्हें सिर्फ इस बात की चिंता करनी चाहिए कि गेंद कहां पिच हो रही है, अनुभव आएगा तो वह फेंक ही देगा. लेकिन सबसे जरूरी चीज है कि उसे तेज फेंकनी है. 150-160 जो भी फेंक सकता है वो फेंके. उन्हे सिर्फ खुद पर भरोसा रखना चाहिए. क्या फर्क पड़ता है कि अगर रन के लिए जा रहा है तो. तेरा काम रन बनाना नहीं, आउट करना है. जब तक दो बल्लेबाज आंख बंद नहीं होती तो स्पीड का क्या फायदा? कोई उसको इस तरीके से कॉन्फिडेंस के कि बल्लेबाज की आंखें दो बार तो बंद करनी ही हैं.’

अनुभवी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आगे कहा कि उमरान को 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होना है तो उन्हें पुरानी और नई गेंद के साथ गेंदबाजी करना सीखना होगा.

कार्तिक ने आगे कहा, ‘अगर तेज गेंदबाजी की बात करें उमरान मलिक बीते आईपीएल की खोज थे. उनके पास बहुत तेज रफ्तार है जो भारतीय टीम के पास कभी नहीं थी. एक बात जो मुझे उनके साथ बहुत अच्छी लगी कि उन्होंने लेंथ को लेकर निरंतर काम किया है. क्योंकि जब आप लगातार तेज गेंदबाजी करते हैं तो गेंद की लेंथ को नियंत्रण कर पाना आसान नहीं होता. वह एक ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जो बीच के ओवरों में भी और गेंदबाजी कर सकते हैं. वह पावरप्ले और डेथ में जितनी अधिक गेंदबाजी करेंगे, उतना उनकी 2023 वर्ल्ड कप टीम में खेलने की संभावना में इजाफा होगा. और मुझे लगता है कि वह टी20 इंटरनैशनल में ऐसा कर चुके हैं.

TRENDING NOW

कार्तिक को हालांकि लगता है कि उमरान मलिक के सिलेक्शन और वर्कलोड मैनेजमेंट में कप्तान की अहम भूमिका रहेगी. कार्तिक ने कहा, ‘सबसे बड़ी बात यह है कि उन्हें कैसे हैंडल किया जाता है. इसमें कप्तान की बहुत अहम भूमिका हो सकती है. अन्य गेंदबाजों के मुकाबले वह काफी रॉ हैं और अन्य गेंदबाजों के मुकाबले उनके पास नॉलेज भी कम है तो उन्हें कैसे मैनेज किया जाता है इसमें कप्तान की काफी अहम भूमिका रहेगी.’