×

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हमारे लिए एशेज की तरह है : केमार रोच

वेस्टइंडीज ने पिछले साल कैरेबियाई सरजमीं का दौरा करने वाली जो रूट की इंग्लैंड टीम को 2-1 से शिकस्त दी थी

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 6, 2020 8:02 AM IST

विंडीज के अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच को लगता है कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला वेस्टइंडीज के लिए एशेज की तरह ही है और उनकी टीम पिछले साल घरेलू सरजमीं पर जीती गई ट्रॉफी का बचाव करने की पूरी कोशिश करेगी।

साउथम्पटन के एशेज बाउल में शुरुआती टेस्ट बुधवार से शुरू हो रहा है और कोरोना वायरस के कारण मार्च से निलंबित हुई सभी खेल गतिविधियों के बाद से यह पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला होगा।

‘मोहम्मद अजहरुद्दीन की वजह से यूनिस खान ने ग्रांट फ्लावर की गर्दन पर रखा था चाकू’

वेस्टइंडीज ने पिछले साल कैरेबियाई सरजमीं का दौरा करने वाली जो रूट की इंग्लैंड टीम को 2-1 से शिकस्त दी थी और रोच ने कहा कि मेहमान टीम उसी नतीजे को फिर से हासिल करना चाहती हैं।

‘हम पिछले प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे’

रोच ने ‘द गार्डियन’ से कहा, ‘हम मजबूत थे और इस चीज ने लय बनाई। हर किसी ने प्रदर्शन किया और हम यहां भी उसी तरह के प्रदर्शन का अनुकरण करने की कोशिश करेंगे। ट्रॉफी कैरेबियाई सरजमीं पर वापस ले जाना हमारा पहला लक्ष्य है। ’

उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड में जीत हासिल करना शानदार होगा लेकिन यह ट्रॉफी का बचाव करना है। यह हमारी सबसे बड़ी श्रृंखला है, यह हमारे लिये एशेज की तरह है इसलिए यह उतनी ही चुनौतीपूर्ण है।’

उस सीरीज में  रोच ने सर्वाधिक 18 विकेट चटकाए थे 

रोच दोनों टीमों के बीच पिछली श्रृंखला में 18 विकेट झटककर सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज रहे थे और उन्हें अपने निरंतर प्रदर्शन के लिये ‘मैन आफ द सीरीज’चुना गया था।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया है और इस 31 साल के खिलाड़ी को लगता है कि अब गेंद को चमकाना काफी मुश्किल होगा लेकिन गेंदबाज इसका तरीका ढूंढ लेंगे।

नासिर हुसैन बोले- बेन स्‍टोक्‍स में है विराट कोहली वाली बात, रूट ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘हां, यह सबसे कठिन चीज होगी, लेकिन उम्मीद करते हैं कि दिन में कुछ गर्मी होगी और खिलाड़ियों को कुछ पसीना आयेगा। हालांकि पसीना आने के लिए काफी गर्मी की जरूरत है। लेकिन मौसम भले ही कैसा भी हो, हम तरीका ढूंढ लेंगे।’