×

छह दिसंबर से लंका प्रीमियर लीग की होगी शुरूआत, जाफना किंग्स- गाले ग्लैडिएटर्स के बीच ओपनिंग मैच

लीग का फाइनल 23 दिसंबर को आरपीआईसीएस, कोलंबो में खेला जाएगा, जबकि क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर 21 दिसंबर को होगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 19, 2022 10:27 AM IST

लंका प्रीमियर लीग 2022 की शुरूआत छह दिसंबर से होगा. गत चैंपियन जाफना किंग्स और गाले ग्लैडिएटर्स के बीच ओपनिंग मैच खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से शुरू होगा. प्रतियोगिता में  कोलंबो स्टार्स, दांबुला जायंट्स और कैंडी फाल्कन्स की टीम भी शामिल है. टूर्नामेंट का पहला दौर, जिसमें 20 मैच शामिल होंगे, हंबनटोटा में खेले जाएंगे, इसके बाद यह कैंडी और फिर श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में बाकी के मैच होंगे. अंतिम दौर के मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भी खेले जाएंगे.

लीग का फाइनल 23 दिसंबर को आरपीआईसीएस, कोलंबो में खेला जाएगा, जबकि क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर 21 दिसंबर को होगा.  नॉकआउट दौर में टीमों और खिलाड़ियों के लिए कोई ब्रेक नहीं है क्योंकि क्वालिफायर दो 22 दिसंबर को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें:

INDW VS AUSW: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी भारतीय महिला टीम, जारी हुआ शेड्यूल

फाइनल राउंड गेम्स में अंक तालिका में शीर्ष दो टीमें क्वालीफायर 1 खेलेंगी, जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें ‘एलिमिनेटर’ में खेलेंगी। ‘क्वालीफायर 1’ का विजेता सीधे फाइनल में जाएगा, जबकि ‘क्वालीफायर 1’ का हारने वाला ‘क्वालीफायर 2’ में ‘एलिमिनेटर’ के विजेता के खिलाफ खेलेगा और उस मैच का विजेता फाइनल में जाएगा.

यह भी पढ़ें:

हार्दिक पांड्या ने कहा, विश्व कप खत्म हो चुका है, इसे अब भुला देना चाहिए

लंका प्रीमियर लीग 2022 में 24 मैच शामिल होंगे और इसमें शीर्ष घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों की भागीदारी होगी. टूर्नामेंट के आगामी सीजन में कई अन्य खिलाड़ियों के बीच एविन लुईस, कार्लोस ब्रैथवेट, जानेमन मलान, ड्वेन प्रीटोरियस, डी’आर्सी शॉर्ट और शोएब मलिक जैसे कई स्टार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की भागीदारी दिखाई देगी.

TRENDING NOW

इनपुट- आईएएनएस