×

बीच IPL में वापस देश लौटने से मोइन अली हैं शर्मिंदा, दिया बड़ा बयान

विश्‍व कप की तैयारियों के चलते मोइन अली और बाकी इंग्लिश खिलाड़ियों को देश लौटने का ECB फरमान सुना चुकी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - April 23, 2019 10:40 PM IST

आईपीएल 2019 अब धीरे धीरे अपने अंतिम पड़ाव की और आगे बढ़ रहा है। लीग स्‍तर पर सभी टीमें नौं से 10 मैच खेल चुकी हैं। ऐसे में टॉप चार टीमों में जगह बनाने की लड़ाई अब और तेज हो गई है। विश्व कप की तैयारी के लिए इंग्लैंड लौटने की तैयारी कर रहे बैंगलुरू के मोइन अली ने मंगलवार को कहा कि आईपीएल के बीच से लौटना शर्मनाक है। विशेषकर तब जब टीम अगर सभी मैच जीत लेती है तो उसका प्ले आफ में जगह बनाने का मौका बन सकता है।

पढ़ें:- BCCI ने जारी किया महिला टी20 टूर्नामेंट का शेड्यूल, जाने पूरा कार्यक्रम

बुधवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर मोईन ने कहा, ‘‘यह आदर्श स्थिति नहीं है। मुझे लगता है कि स्थिति तब और बदतर हो जाती है जब सिर्फ तीन मैच बचे हों। अगर छह या सात मैच बचे हों तो समझा जा सकता है।’’

पढ़ें:- दिनेश कार्तिक को कप्तानी से हटाने पर कोई चर्चा नहीं हुई : कैलिस

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘और यह पता है कि अगर हम सभी मैच जीत जाते हैं तो आगे बढ़ने का मौका बन सकता है और फिर अगर आप सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक जाओ तो निराशा होगी लेकिन निश्चित तौर पर मैं मैचों पर नजर रखूंगा और देखूंगा कि वे कैसा प्रदर्शन करते हैं, उम्मीद करता हूं कि वे सभी मैच जीतेंगे।’’