×

सरफराज ने कहा, इंग्लैंड से जानबूझकर हारा भारत, ये कहना गलत होगा

‘‘नहीं, नहीं। यह कहना सही नहीं होगा। मुझे नहीं लगता कि भारत हमारी वजह से हारा। इंग्लैंड जीत के लिए अच्छा खेला था।’’

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 8, 2019 10:00 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्व कप 2019 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। ग्रुप मुकाबलों में भारत ने 7 मैच जीतकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया। भारत को सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को गहरा झटका लगा था।

भारत को इंग्लैंड से मिली हार के बाद पाकिस्तानी फैंस और कई पूर्व दिग्गजों ने इस पर सवाल उठाए थे। इन सभी का मानना था कि भारत ने पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ जानबूझ कर मैच हारा।

पढ़ें:- पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर चाहते हैं भारत बने विश्व चैंपियन

पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने इस बात को मानने से इनकार किया कि भारतीय टीम इंग्लैंड से जानबूझकर हारी। उन्होंने कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम पर दोषारोपण करना गलत होगा।

पाकिस्तान के काफी पूर्व क्रिकेटर्स ने आशंका जताई थी कि भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया और उनकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद में बाधा पहुंचाई।

पढ़ें:- भारत और इंग्लैंड के बीच होगा आईसीसी विश्व कप का फाइनल : फाफ

सरफराज ने पत्रकारों से कहा, ‘‘नहीं, नहीं। यह कहना सही नहीं होगा। मुझे नहीं लगता कि भारत हमारी वजह से हारा। इंग्लैंड जीत के लिए अच्छा खेला था।’’

TRENDING NOW

पाकिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ मिली 89 रन की हार के बाद अपने सभी चार मुकाबलों में जीत हासिल की। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में महज 105 रन पर ऑलआउट होने की वजह से उसके नेट रन रेट पर असर पड़ा था। आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद भी टीम अंतिम चार में नहीं पहुंच पाई।