×

रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच, तीसरा दिन, लाइव ब्लॉग

गुजरात बनाम ओडिशा मैच में समित गोहिल के शतक की बदौलत गुजरात ने हासिल की 310 रन की बढ़त।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - December 26, 2016 9:46 AM IST

RANJI-TROPHY-2016 day 3

नमस्कार आपका स्वागत है क्रिकेटकंट्री हिंदी , रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैचों के लाइव ब्लॉग में, आज हम आपको बताएंगें पहले चार क्वार्टर फाइनल मैचों के पूरे एक्शन के बारें में। रणजी ट्रॉफी अब अपने अंतिम मुकाम तक पहुंच चुकी है और नॉक आउट राउंड शुरू हो चुके हैं। आज खेले जा रहे मैचों के नतीजे से ही सेमी फाइनल और फाइनल की तस्वीर साफ हो सकेगी। भारतीय टीम के कई बड़े चेहरे इस समय अलग-अलग रणजी टीमों के साथ खेल रहे हैं।

रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल राउंड का आज तीसरा दिन है। पहले राउंड में मुंबई बनाम हैदराबाद, तमिलनाडू बनाम कर्नाटका, गुजरात बनाम ओडिशा और हरियाणा बनाम झारखंड मैच खेले जा रहे हैं। इनमें से कल कर्नाटक बनाम तमिलनाडू मैच का नतीजा आ गया है। तमिलनाडू ने सात विकेटों से मैच जीत कर सेमीफाइनल मेम जगह बना ली है। हैदराबाद और हरियाणा ग्रुप सी में पहले और दूसरे स्थान पर हैं। झारखंड, कर्नाटका और ओडिशा ग्रुप बी में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर कब्जा किए हुए हैं। वहीं ग्रुप ए में रणजी की सबसे पसंदीदा टीम मुंबई और गुजरात शीर्ष दो स्थानों पर बनी हुई हैं। ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल 2016: सात विकेट से जीत हासिल कर तमिलनाडू सेमीफाइनल में पहुंची

हैदराबाद बनाम मुंबई मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं कर्नाटका बनाम तमिलनाडू मैच विशाखापत्तनम में आयोजित किया गया है। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में गुजरात बनाम ओडिशा मैच खेला जा रहा है। हरियाणा बनाम झारखंड वडोदरा के मोती बाग स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं अगर बात करें स्टार खिलाड़ियों की तो हरियाणा के ऑल राउंडर जयंत यादव हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण रणजी मैच नहीं खेल रहे हैं। इसी वजह से वह चेन्नई टेस्ट में भी भारतीय टीम से बाहर थे। साथ ही गुजरात के कप्तान और भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल टेस्ट सीरीज के बाद फिर से रणजी के मैदान में उतर आए हैं। कर्नाटका के स्टार बल्लेबाज और शतकवीर करुण नायर अपनी टीम को जिताने के लिए रणजी में वापसी कर चुके हैं। ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल 2016: हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ बनाए 167 रन

TRENDING NOW

साथ ही दोहरा शतक लगाने से चुक गए केएल राहुल और मनीष पांडे भी कर्नाटका टीम से खेल रहे हैं। वहीं रविचंद्रन अश्विन और मुरली विजय के साथ भारतीय टीम के कई और स्थाई खिलाड़ी रणजी में भाग नहीं ले रहे हैं। इसके पीछे चयनसमिति का वह फैसला है जिसमें एमएसके प्रसाद ने कहा था कि लंबी टेस्ट सीरीज के बाद खिलाड़ियों को आराम दिया जाना जरूरी है।