×

विश्व कप टीम के साथ आयरलैंड जाएगा बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा

बांग्लादेशी कप्तान ने खिलाड़ियों को याद दिलाई न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे विश्व कप से पहले उनका आखिरी मैच है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 19, 2019 2:31 PM IST

न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो वनडे मैच हारकर सीरीज में 0-2 से पिछड़ी बांग्लादेश टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा है कि सीरीज का तीसरा वनडे मैच विश्व कप से पहले बांग्लादेश मैच होगा। मुर्तजा ने साफ किया कि आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में वो विश्व कप की टीम की अगुवाई करेंगे।

ये भी पढ़ें: ‘विश्व कप स्क्वाड में जगह के लिए प्रतिद्वंदिता सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को प्रेरित करती है’

तीसरे वनडे से पहले मुर्तजा ने कहा, “आयरलैंड में हम विश्व कप टीम के साथ जाएंगे। इसलिए ये शायद विश्व कप से पहले हमारा आखिरी मैच होगा। बदलाव करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है और इन खिलाड़ियों के पास अच्छा प्रदर्शन करने का अनुभव है। इस दौरे पर जैसा हम चाहते थे वैसा नहीं हुआ लेकिन देखते हैं, आयरलैंड और विश्व कप के लिए जाने से पहले आत्मविश्वास हासिल करने के लिए अभी एक मैच बाकी है।”

सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के बयान से सहमति जताते हुए मुर्तजा ने भी माना कि दोनों मैचों की विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी। बांग्लादेशी कप्तान ने कहा, “नेपियर की विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी, शायद खुद को ढालने में हमें समय लग गया लेकिन ये सब बहाने लगते हैं, जबकि आप 0-2 से सीरीज हार गए हैं। उम्मीद है कि कल चीजें अच्छी होंगी, जब शीर्ष क्रम अच्छी बल्लेबाजी करेगी और हमारा मध्य क्रम आखिर में आएगा।”

ये भी पढ़ें: कोच के समझाने पर तेज गेंदबाजी छोड़ लेग-स्पिनर बने मयंक मारकंडे

TRENDING NOW

मुर्तजा ने आगे कहा, “जहां तक मुझे पता है यहां पर न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेला छा और उन्होंने 450 रन बनाए थे, जिसे न्यूजीलैंड ने 45 ओवर में चेज कर लिया था। इसलिए हम एक अच्छे बल्लेबाजी ट्रैक की उम्मीद कर रहे हैं और उम्मीद है कि हम इसके हिसाब से योजना बनाएंगे।”