×

अब गेंदबाजी कोच बनेंगे आशीष नेहरा?

आशीष नेहरा 1 नवंबर को अपना आखिरी मैच खेलेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - October 13, 2017 4:27 PM IST

दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। नेहरा ने 1 नवंबर को अपने घरेलू मैदान दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलेंगे। वहीं नेहरा जी के पहले कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन का कहना है कि नेहरा युवा तेज गेंदबाजों के लिए एक बेहतरीन कोच साबित हो सकते हैं। हालांकि नेहरा ने अभी कोच बनने को लेकर कोई बात नहीं कही है लेकिन अजहर को लगता है कि नेहरा के पास जो क्षमता और अनुभव है वह उन्हें एक सफल गेंदबाजी कोच बना सकता है।

अजहरूद्दीन ने स्पोर्टस्टार से बातचीत में कहा, “मुझे उसके संन्यास के बारे में पहले से पता था क्योंकि मैं उससे कुछ ही दि पहले मिला था। उसने मुझसे कहा था कि वह संन्यास लेने वाला है। मुझे लगता है कि उसने सही फैसला लिया है। जिस तरह वह इतनी सारी चोटों के बावजूद खेलता रहा, वह काबिले तारीफ है। वह एक शानदार गेंदबाज है, लेकिन मुझे लगता है कि वह थोड़ा और टेस्ट क्रिकेट खेल सकता था।” अजहर का मानना है कि नेहरा वनडे तक ही सीमित रहे लेकिन उनके पास जिस तरह की इन स्विंग, आउट स्विंग और गति थी वह और टेस्ट खेल सकते थे। [ये भी पढ़ें: आशीष नेहरा ने किया संन्यास का ऐलान, कहा- किसी के कहने पर नहीं लिया फैसला]

TRENDING NOW

करीबन 10-12 सर्जरियों के बाद भी नेहरा मैदान पर हमेशा अपना सौ प्रतिशत देते हैं। इस बारे में पूर्व कप्तान ने कहा, “जब आप उससे बात करते हैं तो आपको ऐसा नहीं लगता कि आप आशीष नेहरा से बात कर रहे हैं। आखिर में आपको क्रिकेट के लिए जाना जाता है लेकिन उससे भी बढ़कर आपको एक अच्छे इंसान के रूप में पहचाना जाता है।”