×

मैंने डेल स्‍टेन से डरकर टेस्‍ट से संन्‍यास नहीं लिया: मोहम्‍मद हफीज

38 साल के मोहम्‍मद हफीज ने हाल में टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 12, 2018 6:26 PM IST

पाकिस्‍तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्‍मद हफीज ने उन अफवाहों को खारिज किया है जिसमें कहा जा रहा है कि उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन से डरकर टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कहा है।

पाकिस्‍तान की टीम अब दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। इस दौरे से पहले हफीज ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा की है।

पढ़ें: ‘विंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज जीत से प्रेरणा लेगी बांग्‍लादेश की टीम’

जियो न्‍यूज से हफीज ने कहा, ‘ मैंने टेस्‍ट क्रिकेट से इसलिए रिटायरमेंट नहीं ली कि मैं अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था, बल्कि मैंने व्‍यक्तिगत कारणों की वजह से ऐसा किया। मैंने अपने करियर में कई उपलब्धि हासिल की है। अब मैं लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में अपना फोकस करना चाहता हूं।’

एक सवाल के जवाब में 38 वर्षीय हफीज ने कहा, ‘ लोग सोच रहे हैं कि मैं दक्षिण अफ्रीका के कंडरीशंस, (डेल) स्‍टेन और (रबादा) से डर गया था। मैं इन गेंदबाजों को लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में भी सामना करूंगा। मैं इसका जवाब अपने प्रदर्शन से दूंगा।’

हफीज पाकिस्‍तान सुपर लीग (पीएसएल) के अगले संस्‍करण में लाहौर कलंदर्स टीम के कप्‍तान होंगे।

पढ़ें: शतकीय पारी खेलने वाले शाई होप बोले- आखिर तक बल्‍लेबाजी करना चाहता था

TRENDING NOW

बकौल हफीज, ‘ क्‍लंदर्स टीम ने मेरे उपर विश्‍वास जताया है। उन्‍होंने मुझे बड़ी जिम्‍मेदारी दी है। मैं खिलाडि़यों और मैनेजमेंट के साथ सर्वश्रेष्‍ठ देने में मदद करूंगा। हमारी टीम में प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद हैं खासकर एबी डिविलियर्स जैसा वर्ल्‍ड क्‍लास प्‍लेयर भी है।’