×

मोहम्‍मद हफीज ने किया टेस्‍ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान

अबू धाबी में पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 4, 2018 8:48 PM IST

पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज न्यूजीलैंड के साथ यहां जारी तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। पाकिस्तानी अखबार द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, 38 वर्षीय हफीज ने चयनकर्ताओं को अपने फैसले से अवगत करा दिया है।

मोहम्‍मद हफीज ने कहा है कि अब वह अपना पूरा ध्यान सीमित ओवरों के क्रिकेट पर लगाना चाहते हैं। हफीज ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाने के बाद से पिछले सात पारियों में उन्होंने केवल 66 रन बनाए हैं।

वर्ष 2003 में कराची में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण करने वाले हफीज ने पिछले 54 मैचों में 3,644 रन बनाए हैं। इनमें 10 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं।
हफीज ने मंगलवार को संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, “संन्यास की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है कि मैंने अपने करियर में कड़ी मेहनत की।”

TRENDING NOW

पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज इस वक्‍त 1-1 से बराबरी पर है। पहले टेस्‍ट मैच में न्‍यूजीलैंड ने कब्‍जा किया। जिसके बाद पाकिस्‍तान की टीम ने दूसरे टेस्‍ट में बड़ी जीत हासिल की। फिलहाल दोनों टीमों के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला अबू धाबी में खेला जा रहा है।