×

महेंद्र सिंह धोनी के फैंस हर जगह मौजूद, चेन्नई को इसका फायदा मिलता है- ब्रावो

ब्रावो का कहना है कि कप्तान धोनी की वजह से विपक्षी टीम के मैदान पर होने वाले मैचों में भी चेन्नई के समर्थक मौजूद होते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - April 11, 2019 5:25 PM IST

इंडियन टी20 लीग की मौजूदा चैंपियन चेन्नई इस सीजन में भी शानदार खेल दिखा रही है। टीम ने अब तक 6 में से कुल 5 मुकाबले जीते हैं और इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में सबसे उपर है।

टीम के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का कहना है कि चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वजह से विपक्षी टीम के मैदान पर होने वाले इंडियन टी20 लीग के मैचों में भी चेन्नई के समर्थक मौजूद होते हैं।

पढ़ें:- VIDEO: चेन्‍नई के खिलाफ राजस्‍थान की नजर उलटफेर पर

ब्रावो ने कोलकाता के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान कहा, “दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हमारे कप्तान हैं और वह सभी को आकर्षित करते हैं। आपको चेन्नई का समर्थक होने की जरूरत नहीं है, बहुत सारे दर्शक सिर्फ धोनी के प्रशंसक हैं। हमें धोनी के टीम का कप्तान होने से यही लाभ हुआ है क्योंकि जब हम अलग-अलग स्टेडियम में खेलते हैं तब भी दर्शक भारी मात्रा में चेन्नई को समर्थन देते हैं। यह दर्शाता है कि उन्हें लोग कितना पसंद करते हैं।”

चेन्नई के प्रशंसक खेल को लेकर बहुत उत्साहित रहते हैं और ब्रावो मानते हैं कि दर्शकों के समर्थन से खिलाड़ियों का खेल और निखरकर आता है। ब्रावो ने कहा, “यह बहुत अच्छा है, चेन्नई में लोग खेल और चेन्नई को लेकर बहुत उत्साहित रहते हैं। हर मैच को देखने के लिए दर्शक भारी संख्या में स्टेडियम में आते हैं और आईपीएल की शुरुआत से पहले जब हम ट्रेनिंग करते थे तब भी स्टैंड दर्शकों से भरे हुए रहते थे।”

पढ़ें:- चोट की वजह से दो सप्ताह तक IPL में नहीं खेल पाएंगे ड्वेन ब्रावो

TRENDING NOW

गौरतलब है कि ब्रावो मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दो सप्ताह के लिए आईपीएल से बाहर हैं। टीम के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को यह जानकारी दी थी। वेस्टइंडीज क्रिकेटर ब्रावो मुंबई के खिलाफ बुधवार (3 अप्रैल) को खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। वह मौजूदा चैंपियन टीम का अहम खिलाड़ी है।