×

विश्व कप विजेता टीम के इस गेंदबाज को अदालत ने समन किया

मुनाफ पटेल को चेक बाउंस मामले में दिल्ली अदालत में पेश होने का आदेश मिला।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - July 28, 2017 2:13 PM IST

मुनाफ पटेल  © BCCI
मुनाफ पटेल © BCCI

2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे मुनाफ पटेल इन दिनों मुसीबत में है। दरअसल इस भारतीय गेंदबाज को दिल्ली अदालत ने समन भेजा है। दिल्ली के रहने वाले वाले सुनील अग्रवाल ने मुनाफ पटेल के खिलाफ चेक बाउंस होने की शिकायत दर्ज कराई थी। दिल्ली अदालत की जज स्निग्धा सरवारिया ने मुनाफ को अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया है। बता दें कि मुनाफ के साथ इस मामले में निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड फर्म और सात आरोपी भी शामिल हैं। सभी को एक नवंबर तक अदालत में हर हाल में हाजिर होना के लिए कहा गया है।

कोर्ट ने जारी आदेश में कहा, “सभी अभियुक्तों को समन करने के लिए कोर्ट के पास पर्याप्त सबूत हैं। पहली नजर में या मामला धारा 138 के तहत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। इसलिए अदालत ने अपराध का संज्ञान लिया है।” दिल्ली निवासी सुनील पटेल का कहना है कि फर्म द्वारा उन्हें दिया गया 25.50 लाख रुपए का चेक बाउंस हो गया था। फर्म के निदेशकों में से एक मुनाफ को भुगतान के लिए नोटिस किया गया था लेकिन उन्होंने फिर भी भुगतान नहीं किया। अग्रवाल ने अदालत के सामने मुनाफ के खिलाफ ठोस सबूत पेश करने का दावा किया है। [ये भी पढ़ें: भारत बनाम श्रीलंका, गॉल टेस्ट, तीसरा दिन (लाइव ब्लॉग): टीम इंडिया की बढ़त 350 के पार]

TRENDING NOW

पटेल लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से गायब है। पिछले आईपीएल सीजन में करीबन 5 साल बाद उन्हें इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला था। गुजरात लायंस की तरफ से खेलते हुए मुनाफ ने केवल तीन मैचों में हिस्सा लिया था। जिसमें उन्होंने 57 रन देकर केवल एक विकेट लिया। पटेल गुजरात लायंस से पहले राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं।