×

'यासिर शाह लेगा हमारे बल्‍लेबाजों की परीक्षा, हमें बनाना होगा स्‍पष्‍ट प्‍लान'

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्‍ट में यासिर शाह ने 14 विकेट निकाले थे। पाकिस्‍तान पारी और 16 रन से मैच जीतने में कामयाब रहा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 29, 2018 3:11 PM IST

दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज यासिर शाह की तूफानी गेंदबाजी से रूबरू होने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं और ऐसे में उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच में टीम के बल्लेबाजों को यासिर के खिलाफ चौकन्ना रहने की सलाह दी है।

दूसरे टेस्ट मैच में यासिर ने दोनों पारियों में कुल 14 विकेट हासिल किए थे। यासिर की इस शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी और 16 रनों से जीत हासिल कर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबरी कर ली थी। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच तीन दिसम्बर से अबू धाबी में शुरू होगा।

वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, तीसरे टेस्ट मैच से पहले यासिर के खिलाफ अपने बल्लेबाजों को सावधान करते हुए न्यूजीलैंड के मुख्य कोच क्रेग मेकमिलान ने कहा, “बल्लेबाजी के नजरिए से देखा जाए तो आपको अपनी योजनाओं पर स्पष्ट और सटीक रहना होगा। खासकर यासिर के खिलाफ, जो दूसरे मैच में बेहतरीन थे।”

TRENDING NOW

कोच क्रेग ने कहा, “वे शुरुआत से ही बल्लेबाजों की परीक्षा लेना शुरू कर देंगे और हमारे डिफेंस को भी परखेंगे। ऐसे में टीम का डिफेंस मजबूत रहना जरूरी है क्योंकि अगर आपने एक गलती की, तो यह उनके लिए बड़ा फायदा होगी।”