×

कुसल परेरा ने फाइनल में नहीं पहुंच पाने पर जताया दुख, इसे बताया हार की मुख्‍य वजह

फाइनल में 18 मार्च को भारत से भिड़ेगा बांग्‍लादेश

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - March 17, 2018 4:31 PM IST

बांग्लादेश के खिलाफ निदास ट्रॉफी के आखिरी नॉकआउट मुकाबले में हार के बाद श्रीलंका टीम के बल्लेबाज कुशल परेरा ने कहा है कि एक टीम के तौर पर की गई गलतियां मेजबानों को भारी पड़ीं और इसी कारण वो फाइनल में जाने से महरूम रह गए। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुशल के 61 और तिषारा परेरा के 58 रनों की मदद से बांग्लादेश के सामने 160 रनों की चुनौती रखी थी। बांग्लादेश ने इसे एक गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया था।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ms-dhoni-congratulates-nepal-for-getting-odi-status-693419″][/link-to-post]

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने कुशल के हवाले से लिखा है, “एक टीम के तौर पर हमने अपनी रणनीति के पालन में कुछ गलतियां कीं। इस विकेट पर 160 शानदार स्कोर था। मैच के दौरान हमने जो फैसले लिए वो गलत साबित हुए। मैं मानता हूं कि गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग में हमें सुधार करने की जरूरत है। इन क्षेत्रों में लगातार आगे सुधार करते हुए ही हम एक टीम के तौर पर आगे बढ़ सकते हैं।” कुशल ने तिषारा के साथ छठे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की और टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकालते हुए सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

TRENDING NOW

अपनी इस साझेदारी के बारे में कुशल ने कहा, “तिषारा और मैंने कुछ ओवर बल्लेबाजी करते हुए अच्छी वापसी की। मेरा मानना है कि विकेट घुमाव ले रही थी और थोड़ी धीमी थी। हम जानते थे की हमें कुछ देर रूकना है और छोर बदलने हैं। इसके बाद तिषारा और मैंने बात की और तय किया की हम तेज गेंदबाजों के आने का इंतजार करेंगे तब उन पर आक्रमण करेंगे।” बांग्लादेश रविवार को होने वाले फाइनल में भारत से भिड़ेगा।