×

केन विलियमसन न्यूजीलैंड के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक: बीजे वॉटलिंग

वॉटलिंग ने 73 जबकि टेलर ने 70 रन की पारी खेली वहीं निकोल्स ने 56 रन का योगदान दिया

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 28, 2020 1:07 PM IST

कप्तान केन विलियमसन की शतकीय पारी और विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वॉटलिंग, रॉस टेलर व हेनरी निकोल्स की अर्धशतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अपना शिकंजा कस लिया है। कीवी टीम के पहली पारी में बनाए गए 431 रन के जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 239 रन पर ढेर हो गई। इस तरह मेजबान न्यूजीलैंड को पहली पारी में 192 रन की बढ़त हासिल हुई।

ICC को DRS में ‘अंपायर्स कॉल’ की समीक्षा करनी चाहिए: सचिन

वाटलिंग का कहना है कि कप्तान केन विलियम्सन देश के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं। विलियम्सन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 129 रन बनाए।

वाटलिंग ने कहा, ‘आप उनके कुछ शॉट्स देख सकते हैं। वह बेहतरीन क्लास वाले खिलाड़ी हैं। 23 शतक काफी विशेष हैं। मैं जानता हूं कि वह मेरा यह कहना पसंद नहीं करेंगे, लेकिन वह न्यूजीलैंड के महान खिलाड़ियों में शुमार हैं। उनके साथ बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा बात नहीं होती है, लेकिन उनके साथ बल्लेबाजी करते हुए काफी मजा आता है।’

रन आउट होने के बावजूद रहाणे ने जडेजा को दी हिम्मत, जीता फैंस का दिल

TRENDING NOW

वॉटलिंग ने 73 जबकि टेलर ने 70 रन की पारी खेली वहीं निकोल्स ने 56 रन का योगदान दिया। बकौल वॉटलिंग, ‘ वह (केन विलियमसन) हाल में पिता बने हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट में यह उनकी विशेष पारी है। उन्होंने हमारे बड़े स्कोर की बुनियाद रखी।’