×

NZ vs WI: ब्रेथवेट बोले- टीम को जीत नहीं दिला पाने से निराश हूं, लेकिन..

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान ब्रेथवेट उस वक्‍त आउट हो गए जब टीम को जीत के लिए छह रन की दरकार थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 23, 2019 8:31 PM IST

न्यूजीलैड के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में शनिवार को शतक लगाकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाने वाले वेस्टइंडीज के हरफनमौला कार्लोस ब्रेथवेट ने कहा कि इस पारी से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। (World Cup Points Table)

 

वेस्टइंडीज के शनिवार को मैनचेस्‍टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में मैच में 292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 164 रन पर सात विकेट गिर गये थे। जब टीम ने नौंवा विकेट गंवाया तब भी उन्हें जीत के लिये 47 रन की दरकार थी।

पढ़ें:- शानदार फॉर्म में चल रही न्‍यूजीलैंड को लेकर दिग्‍गज खिलाड़ी का बयान, कहा..

ब्रैथवेट ने 48वें ओवर में तीन छक्के और एक चौका लगाया जिससे वेस्टइंडीज को जीत के लिये 12 गेंद में आठ रन की दरकार थी। इसके बाद उन्होंने दो रन बनाकर अपना शतक पूरा किया लेकिन जेम्‍स नीशाम के 49वें ओवर की अंतिम गेंद पर लांग आन पर ट्रेंट बोल्ट को कैच दे बैठे और वेस्टइंडीज की पारी पांच रन पहले समाप्त हो गयी।

उन्होंने कहा, ‘‘ जाहिर है यह खट्टा-मीठा अनुभव रहा, निजी तौर पर इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा। मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और खुश हूं कि इसका फायदा मिल रहा है। इस बात की निराशा है कि टीम को जीत नहीं दिला सका लेकिन खुशी भी है कि बुरी स्थिति से निकाल कर टीम को वहां तक ले गया।’’

पढ़ें:- हैट्रिक लेने के बाद शमी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- बुमराह ने..

TRENDING NOW

ब्रैथवेट ने इस पारी से 2016 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स के खिलाफ अंतिम ओवर में चार छक्के लगाकर टीम को चैम्पियन बनाया था। उन्होंने शनिवार को अंतिम विकेट के लिए ओशेन थामस के साथ 41 रन की साझेदारी की जिसमें थामस खाता खोले बिना नाबाद रहे। ब्रैथवेट ने कहा, ‘‘ लक्ष्य के करीब पहुंचने का श्रेय निचले क्रम के बल्लेबाजों को दिया जाना चाहिए। हर किसी को विश्वास था कि हम ऐसा कर सकते हैं।’’