×

सरफराज अहमद बने पाकिस्तान टीम के नए वनडे कप्तान

पाकिस्तान टीम को अजहर अली की कप्तानी में लगातार हार का मुंह देखना पड़ा है

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - February 9, 2017 4:35 PM IST

 

विराट कोहली © AFP
विराट कोहली © AFP

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर करारी हार झेलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। टीम प्रबंधन ने टीम की कप्तानी में बड़ा बदलाव किया है और अजहर अली को हटाते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को नया कप्तान नियुक्त कर दिया है। आपको बता दें कि पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में करारी हार झेलनी पड़ी थी। जिसके बाद टीम प्रबंधन ने ये फैसला लिया है। सरफराज अहमद अजहर अली की जगह लेंगे, अली मिस्बाह-उल-हक के संन्यास लेने के बाद से पाक टीम की कमान संभाल रहे थे। सरफराज ने इससे पहले टी20I में पाकिस्तान टीम की बागडोर संभाल चुके हैं। और उन्होंने 4 टी20I मुकाबलों में पाकिस्तान टीम का नेतृत्व किया था। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि अली मेरे पास आया था और उसने कहा कि कप्तानी की वजह से मैं अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहा हूं, इसलिए मैं कप्तानी से इस्तीफा देना चाहता हूं। ये भी पढ़ें: भारत बनाम बांग्लादेश एकमात्र टेस्ट के लाइव ब्लॉग को पढ़ने के लिए क्लिक करें

TRENDING NOW

इसलिए हमने अली की जगह पर सरफराज अहमद को टीम का नया कप्तान नियुक्त कर दिया है। अली की कप्तानी पर तलवार लटक रही थी, क्योंकि पहले उनकी कप्तानी में टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 से, फिर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो और सीरीजों में हार का मुंह देखना पड़ा था। अली की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने 10 वनडे सीरीज खेलीं हैं। जिनमें से टीम को 5 मैचों में हार मिली है। तो टीम ने श्रीलंका के खिलाफ, जिम्बाब्वे के खिलाफ (2) और आयरलैंड के खिलाफ (1) और वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच जीता है। अली के अलावा टेस्ट कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने कहा कि कप्तानी पर सोचने के लिए उन्हें अभी कुछ समय चाहिए और पाकिस्तान सुपर लीग के बाद वह किसी फैसले पर पहुंच पाएंगे। मिस्बाह की कप्तानी में भी पाकिस्तान टीम को टेस्ट में पहले न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी।