×

बाबर आजम को मिली बड़ी जिम्‍मेदारी, PCB ने बनाया टेस्‍ट टीम का कप्‍तान

बाबर आजम इससे पहले पाकिस्‍तान की वनडे और टी20 टीम के कप्‍तान हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 10, 2020 9:48 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने न्यूजीलैंड के आगामी दौरे से पहले मंगलवार को अनुभवी खिलाड़ी अजहर अली (Azhar Ali) को टेस्ट टीम की कप्तानी से हटा दिया है। इस अहम जिम्‍मेदारी के लिए सफेद गेंद की टीम में युवा बाबर आजम को टीम के नेतृत्‍व की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

IND vs AUS: पांच खिलाड़ी जो ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर टेस्‍ट टीम में नंबर-4 पर विराट कोहली को कर सकते हैं रिप्‍लेस

पीसीबी ने आधिकारिक बयान बयान जारी कर बाबर आजम को कप्‍तान बनाए जाने की पुष्टि की। बाबर अब पाकिस्‍तान की टीम के लिए सभी प्रारूपों में कप्‍तानी करेंगे। इससे पहले वो केवल वनडे औरटी20 टीम के ही कप्‍तान थे।

TRENDING NOW

IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया दौरे की टीम में किए गए सात बदलाव, 27 नवंबर को होगा पहला मैच

26 साल के बाबर आजम का पहला दौरा न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) का होगा। इसके मैच 26 से 30 दिसंबर तक माउंट मौंगानुई और तीन से सात जनवरी तक क्राइस्टचर्च में खेले जायेंगे। पीसीबी ने हालांकि मई में अली को 2020-21 के पूरे अंतरराष्ट्रीय सत्र के लिये टेस्ट कप्तान बनाया था।