×

दूसरा T20: न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज कब्‍जाने उतरेगा पाकिस्‍तान

तीन मैचों की टी-20 सीरीज में पाकिस्‍तान की टीम 1-0 से आगे है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 1, 2018 9:07 PM IST

पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 मैच शुक्रवार को दुबई में खेला जाएगा। कप्‍तान सरफराज अहमद  की कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज कब्‍जाने की होगी।

सीरीज का पहला टी-20 मैच पाकिस्‍तान ने 2 रन से जीता था। कीवी टीम जीत की दहलीज पर पहुंचकर लक्ष्‍य हासिल नहीं कर सकी। पहले मैच में मेहमान न्‍यूजीलैंड की ओर से अनुभवी रॉस टेलर ने नाबाद 42 रन बनाए। उन्‍होंने इस दौरान तीन चौके लगाए और नौ बार दौड़कर दो रन लिए।

पाकिस्‍तान टीम को इस मुकाबले में ओपनर फखर जमां के रूप में तगड़ा झटका लग सकता है। फखर हैमिस्‍ट्रंग की चोट से जूझ रहे हैं। उनका दूसरे टी-20 में खेलना संदिग्‍ध है।

वैसे पाकिस्‍तान की टीम विनिंग कॉम्बिनेशन को नहीं छेड़ना चाहेगी जबतक की फखर को फिट घोषित नहीं किया जाता। शाहिबजादा फरहान पिछले मैच में कुछ खास प्रभाव नहीं डाल सके थे। वो दूसरे मैच में बड़ी पारी खेलने की फिराक में होंगे। आसिफ अली और सरफराज अहमद के बल्‍लेबाजी क्रम में बदलाव जारी है।

न्‍यूजीलैंड की टीम में भी बदलाव की गुंजाइश नहीं दिखाई दे रही है। कीवी टीम शायद एक एक्‍सट्रा गेंदबाज को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है क्‍योंकि पिछले मैच में कॉलिन डी ग्रैंडहोम और कोलिन मुनरो ने 4 ओवर में 36 रन दिए थे।

पाकिस्‍तान की संभावित इलेवन टीम:

फखर जमां/ साहिबजादा फरहान, बाबर आजम, आसिफ अली, मोहम्‍मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्‍तान), शोएब मलिक, फहीम अशरफ, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, शाहिन आफरीदी।

न्‍यूजीलैंड की संभावित प्‍लेइन इलेवन :

TRENDING NOW

ग्‍लेन फिलिप, कोलिन मुनरो, केन विलियम्‍सन (कप्‍तान), रॉस टेलर, कोरी एंडरसन, कोलिन डी ग्रैंडहोम, टिम सेफर्ट, टिम साउदी, एडम मिल्‍ने, ईश सोढ़ी, एजाज पटेल।