×

UAE में अपने पहले दौरे के लिए कॉलिन मुनरो तैयार, कहां- कंडीशन बड़ी चुनौती

न्‍यूजीलैंड और पाकिस्‍तान के बीच 31 अक्‍टूबर से यूएई में सीरीज शुरू हो रही।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 30, 2018 5:06 PM IST

ऑस्‍ट्रेलिया को टेस्‍ट और टी-20 में मात देने के बाद अब पाकिस्‍तान की टीम का सामना यूएई में ही न्‍यूजीलैंड से होगा। 31 अक्‍टूबर से पहले टी-20 मैच के साथ शुरू हो रहा न्‍यूजीलैंड का दौरा सात दिसंबर को खत्‍म होगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन टी-20, तीन वनडे और तीन टेस्‍ट मैच खेले जाएंगे।

टीम के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज कॉलिन मुनरो को इस दौरे से काफी उम्‍मीदे हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग में वो 13 मैचों में 567 रन बनाकर टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। इस दौरान उन्‍होंने 51.54 की औसत और 140.34 की स्‍ट्राइकरेट से रन बनाए। इसके बाद वो यूएई में अफगानिस्‍तान प्रीमियर लीग (APL) में भी खेले।

अबू धाबी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्‍होंने कहा, “यूएई में टीम के साथ ये मेरा पहला दौरा है। ऐसे में ये जीतना मेरे लिए काफी महत्‍व रखता है। यहां की कंडीशन शारजाह से अलग है जहां मैंने एपीएल खेला है। मैंने ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज के दौरान देखा है कि यहां की विकेट शारजाह के मुकाबले थोड़ी धीमी है। एपीएल के दौरान मुझे यूएई में खेलने का काफी अनुभव मिला है। यहां टूर्नामेंट जीतने में मजा आएगा।”

TRENDING NOW

मुनरो अंतरराष्‍ट्रीय टी-20 क्रिकेट में तीन शतक लगा चुके हैं। न्‍यूजीलैंड की टीम ने इंग्‍लैंड के खिलाफ अप्रैल महीने में आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेला था। उन्‍होंने कहा, “पिछले कुछ समय में लगातार काफी लीग क्रिकेट खेलने के बाद भी एक बार फिर अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में मूव करना मेरे लिए इतना आसान नहीं होगा। हमारी टीम के साथ कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो न्‍यूजीलैंड में सर्दियों के मौसम से यहां की गर्म कंडीशन में आए हैं। उन्‍होंने ज्‍यादा क्रिकेट भी नहीं खेला है। हम यहां अपना नेचुरल खेल खेलेंगे। उम्‍मीद करते हैं कि हमें अच्‍छे नतीजे मिलेंगे।”