×

'PCB ने इंग्लैंड जाने का आखिरा फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ दिया'

पाकिस्तान टीम को तीन टेस्ट, तीन टी20 के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 13, 2020 7:56 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड जाने पर अंतिम फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ दिया था।

सरफराज ने करीब आठ महीने बाद इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम में वापसी की है। उन्होंने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने प्रत्येक खिलाड़ी से बात की और स्पष्ट कर दिया कि अगर कोविड-19 के हालात में इंग्लैंड जाने में कोई भी आपत्ति है तो हमें बिना किसी भय के उन्हें बता देना चाहिए। उन्होंने अंतिम फैसला हम पर छोड़ दिया और निश्चित रूप से हम सभी ने जाने से पहले अपने परिवार से बात की।’’

पूर्व पाक कप्तान शाहिद आफरीदी को हुआ कोरोना

बल्लेबाज हैरिस सोहेल एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने कोरोना वायरस की वजह से दौरे से हटने का फैसला किया क्योंकि उनका परिवार इन हालात में उनके इंग्लैंड जाने में सहज नहीं था। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया।

वापसी को यादगार बनाना चाहते हैं सरफराज

TRENDING NOW

राष्ट्रीय टीम में वापसी के बारे में सरफराज ने कहा, ‘‘जब आप टीम के नियमित सदस्य हो और आपको बाहर कर दिया जाये तो निश्चित रूप से वापसी करना मुश्किल है। लेकिन मुझे लगता है कि अच्छी चीज ये है कि बाहर किए जाने के बाद मैं घरेलू क्रिकेट में खेलने में व्यस्त हो गया और फिर पाकिस्तान सुपर लीग। इससे मुझे क्रिकेट पर ध्यान लगाये रखने में मदद की और मेरे दिमाग में नकारात्मक बातें नहीं आयीं।’