×

पृथ्वी शॉ को नहीं मिली मुंबई की टीम में जगह, सोशल मीडिया पर इमोशनल होकर क्या लिखा

Prithvi Shaw Emotional Post: पृथ्वी साव को मुंबई की विजय हजारे टीम में नहीं चुना गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टोरी लगाकर अपना दुख जाहिर किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - December 17, 2024 7:22 PM IST

पृथ्वी शॉ को मुंबई की विजय हजारे की टीम में शामिल नहीं किया गया. 25 साल के इस खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किए जाने की खूब चर्चा भी हो रही है. विजय हजारे 50 ओवर का घरेलू टूर्नमेंट है. शॉ के साथ ही इस टीम में अजिंक्य रहाणे भी नहीं है. मुंबई ने पहले तीन मैचों के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है. इस टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में है. शॉ इस बात से बेहद दुखी और नाराज दिखे कि वह टीम में जगह नहीं बना पाए. उन्होंने अपनी निराशा का इजहार सोशल मीडिया पर भी किया.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में अपने लिस्ट-ए करियर के आंकड़े बताए. उन्होंने लिखा, ‘मुझे बताओ भगवान, मुझे और क्या देखना है? अगर 65 पारियों में 55.7 के औसत और 126 के स्ट्राइक रेट से 3399 रन काफी नहीं हैं. लेकिन मैं आप में अपना विश्वास कायम रखूंगा, उम्मीद करता हूं कि लोगों को अब भी मुझमें विश्वास है. और मैं पक्का वापसी करूंग. ओम साईं राम.’

शॉ हाल ही में समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की टीम का हिस्सा थे. हालांकि दाएं हाथ का यह बल्लेबाज टूर्नमेंट में संघर्ष करता हुआ दिखाई दिया. उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ 197 रन बनाए. शॉ मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले गए टूर्नमेंट के फाइनल में सिर्फ 10 रन ही बना पाए थे. बेंगलुरु में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने एमपी को हराकर खिताब जीता था. इससे पहले सऊदी अरब के जेद्दा में हुई आईपीएल नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था.

मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने हाल ही में शॉ की तारीफ की थी. उन्होंने जोर देकर कहा था कि शॉ को आत्म-अवलोकन और निरंतरता पर काम करने की जरूरत है. अय्यर ने कहा था, ‘मुझे निजी तौर पर लगता है कि वह गॉड-गिफ्टेड टैलेंटेड खिलाड़ी है. जिस तरह की प्रतिभा उनके पास है वह किसी के पास नहीं है. यह बात सच है. उन्हें सिर्फ अपने वर्क-एथिक्स पर काम करने की जरूरत है.’

TRENDING NOW

मुंबई की टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), आयुष महात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिष्टा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सूर्यांश शेडगे, सिद्धेश लाड, हार्दिक तमोरे, प्रसाद पवार, अथर्व अंकोलेकर, तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर, रॉयस्टन डायस, जुनेद खान, हर्ष तन्ना , विनायक भोईर।