×

क्या बकवास है... राहुल द्रविड़ ने संजू सैमसन के साथ मनमुटाव पर कही खरी-खरी

जयपुर: ‘क्या कप्तान संजू सैमसन और टीम के बीच मनमुटाव चल रहा है.’ यह सवाल जब राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से पूछा गया तो उन्होंने करारा और सीधा जवाब दिया. उन्होंने इस तरह की किसी भी बात को खारिज कर दिया. आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स से मुकाबले से पहले इस...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - April 19, 2025 10:03 AM IST

जयपुर: ‘क्या कप्तान संजू सैमसन और टीम के बीच मनमुटाव चल रहा है.’ यह सवाल जब राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से पूछा गया तो उन्होंने करारा और सीधा जवाब दिया. उन्होंने इस तरह की किसी भी बात को खारिज कर दिया. आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स से मुकाबले से पहले इस तरह की किसी भी खबरों को उन्होंने बेबुनियाद करार दिया. उन्होंने कहा कि प्लेऑफ तक पहुंचने के अपने सफर में टीम एक साथ है.

आखिर कैसे शुरू हुआ विवाद

राजस्थान रॉयल्स की टीम चर्चा कर रही थी. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में सुपर ओवर से पहले टीम के कोच राहुल द्रविड़ और बाकी खिलाड़ी साइड-लाइन पर बात कर रहे थे. लेकिन सैमसन इस चर्चा का हिस्सा नहीं थे. इस क्लिप में यह भी दिखा कि एक खिलाड़ी उन्हें बुलाता भी है लेकिन सैमसन इनकार कर देते हैं. और इसके बाद ये अटकलें लगने लगीं कि राजस्थान रॉयल्स के खेमे में सब कुछ ठीक नहीं है. इसके साथ ही सैमसन की कप्तानी को लेकर भी संशय के बादल मंडराए जाने की खबरों को हवा मिलने लगी.

द्रविड़ ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि ये खबरें कहां से आ रही हैं. संजू और मेरी सोच एक ही है.’

द्रविड़ ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘वह हमारी टीम का एक अहम हिस्सा है. वह हर एक फैसले और चर्चा में शामिल होते हैं. कई बार जब आप मैच हार जाते हैं और चीजें सही नही होतीं तो आपको आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है. हम इसे अपने प्रदर्शन पर तो ले सकते हैं लेकिन आप इस तरह की बेबुनियाद बातों के बारे में कुछ नहीं कर सकते. टीम भावना सच में बहुत अच्छी है. मैं यह देखकर बहुत खुश हूं कि ये खिलाड़ी कितनी मेहनत करते हैं. और लोग इस बात को नहीं समझते कि जब खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर पाते तो वे खुद कितनी तकलीफ महसूस करते हैं.’

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में संजू सैमसन के खेलने पर सवालिया निशान हैं. शनिवार को होने वाले इस मैच में क्या वह खेल पाएंगे यह देखना दिलचल्प होगा. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुधवार को हुए मैच में उन्होंने 19 गेंद पर 31 रन की पारी खेली थी. लेकिन चोट के चलते वह रिटायर्ड हर्ड हो गए थे. राजस्थान को इस मैच में सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था.

TRENDING NOW

द्रविड़ ने सैमसन की चोट पर कहा, ‘संजू को पेट के आसपास थोड़ा दर्द था. हमने स्कैन करवाया है. उनके आज भी कुछ स्कैन हुए हैं. तो हम उन स्कैन्स के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. और एक बार जब नतीजे आ जाएंगे तो हमें उनकी चोट की गंभीरता का अंदाजा होगा. और फिर कोई फैसला ले पाएंगे. देखते हैं क्या होता है.’