×

राजस्‍थान रॉयल्‍स के मुख्‍य कोच बने पैडी अप्टन

पैडी अप्टन पहले भी चार साल तक राजस्‍थान के मुख्‍य कोच की भूमिका निभा चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 13, 2019 2:24 PM IST

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने रविवार को आगामी सीजन के लिए अपने नए हेड कोच के नाम की घोषणा की। टीम ने पैडी अप्टन  को नया कोच नियुक्‍त किया है। पैडी अप्टन  इससे पहले भी चार साल तक राजस्‍थान की टीम को कोचिंग दे चुके हैं। वो चार साल तक राजस्‍थान के हेड कोच की भूमिका निभा चुके हैं। उन्‍होंने  भारतीय क्रिकेट टीम के मैंटल कंडीशनिंग कोच के रूप में भी काम किया है।

पैडी की कोचिंग के दौरान ही राजस्‍थान की टीम ने साल 2013 में आईपीएल में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। साल 2013 की चैंपियन्‍स लीग में भी राजस्‍थान की टीम फाइनल तक पहुंची। आईपीएल के अलावा पैडी चार साल तक बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं। इसके अलावा उन्‍होंने पाकिस्‍तान सुपर लीग में भी कोचिंग दी है।

पढ़ें: ‘धोनी के 100 गेंदो पर 50 रन बनाने से रोहित शर्मा को कोई मदद नहीं मिली’

पैडीअप्टन  की कोचिंग में टीम अपने होम ग्राउंड पर लगातार 13 मैच जीत चुकी है। टीम के हेड ऑफ क्रिकेट जुबिन भरूचा नेे कहा, “पैडी का तुजुर्बा और ज्ञान टीम के लिए काफी मददगार साबित होगा। पैडी एक कोच के साथ-साथ अच्‍छे मेंटर और साइंटिफिक ट्रेनर भी हैं। हम खुश हैं कि एक बार फिर वो टीम का हिस्‍सा हैं।”

पढ़ें:- नए डायरेक्टर ने कहा, विश्व कप और एशेज जीत सकता है इंग्लैंड

TRENDING NOW

राजस्‍थान रॉयल्स के सह मालिक मनोज बदाले ने कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि पैडी टीम में शामिल हो रहे हैं। हम रॉयल्स परिवार में उनका दोबारा स्वागत करते हैं, वाे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो राजस्थान रॉयल्स से परिचित हैं और उन्‍हाेंने खेल में शीर्ष स्तर पर सफलता हासिल की है।”