×

रणजी ट्रॉफी 2018-19: कप्तान मनोज तिवारी की 90 रन की पारी से बंगाल संभाला

आंध्र प्रदेश की ओर से केवी शशिकांत और पृथ्वी राज ने दो-दो विकेट लिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 22, 2018 7:41 PM IST

आईपीएल नीलामी में खरीददार नहीं मिलने पर निराशा जताने वाले बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच में आंध्र प्रदेश के खिलाफ शनिवार को पहले दिन 90 रन की पारी खेलकर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला।

पहले दिन 78 ओवर का ही खेल हो सका जिसमें बंगाल ने छह विकेट पर 194 रन बनाए।

पढ़ें: जय बिस्‍टा का शतक, मुंबई बड़े स्‍कोर की ओर

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल की शुरुआत खराब रही और 31 रन तक उसने तीन विकेट गवां दिए थे।

मनोज तिवारी ने अग्निव पान (39) के साथ चौथे विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। तिवारी ने 164 गेंद की पारी में 14 चौके लगाए।

अनुभवी ओपनर अभिमन्‍यु ईश्‍वरन 12 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हुए जबकि रमन ने 6 रन का योगदान दिया।

पढ़ें: कथन का शतक, गुजरात के छह विकेट पर 263 रन

आंध्र प्रदेश की ओर से केवी शशिकांत और पृथ्वी राज ने दो-दो विकेट लिए जबकि पी विजय कुमार और शोएब मोहम्मद खान को एक-एक सफलता मिली।

आईपीएल में बोली नहीं लगने पर मनोज तिवारी ने ये ट्वीट किया था

TRENDING NOW

‘ मैं सोच रहा था कि मेरी तरफ से क्‍या गलत हुआ। शतक लगाने पर मुझे मैन ऑफ द मैच दिया गया, जिसके बाद अगले 14 मैचों के लिए मुझे भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया। मैं आईपीएल 2017 के दौरान मुझे मिले अवॉर्ड को देखकर सोच रहा हूं कि आखिरी मेरे साथ क्‍या गलत घटा। मेरे आखिरी ट्वीट के बाद मुझे काफी रिएक्‍शन मिले। आप लोगों ने मुझे काफी प्‍यार दिया है। मैं अभी भी ये बात हजम नहीं कर पा रहा हूं कि मैं आईपीएल 2019 का हिस्‍सा नहीं हूं, लेकिन ये सच्‍चाई है, जिसका सामना मुझे करना होगा।’