×

रणजी ट्रॉफी 2018-19: विकास मिश्रा के 6 विकेट, मध्यप्रदेश ने 132 रन पर 9 विकेट गंवाए

दिन का खेल समाप्त होने तक कुमार कार्तिकेय 19 और कुलदीप सेन चार रन बनाकर खेल रहे थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 22, 2018 8:26 PM IST

दिल्ली ने अपने स्पिनरों विकास मिश्रा (छह विकेट) और शिवम शर्मा (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप बी के शुरुआती दिन स्टंप तक मध्यप्रदेश के 132 रन तक नौ विकेट झटक लिए।

दिन का खेल समाप्त होने तक कुमार कार्तिकेय 19 और कुलदीप सेन चार रन बनाकर खेल रहे थे।

पढ़ें: कप्तान मनोज तिवारी की 90 रन की पारी से बंगाल संभाला

दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। मध्यप्रदेश ने आर्यमान बिड़ला (24) और आनंद बैस (35) की बदौलत पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। इन दोनों के बाद केवल कार्तिकेय ही नाबाद 19 रन बना सके।

बाएं हाथ के स्पिनर विकास मिश्रा मध्यप्रदेश की पारी को समेटने में अहम रहे जिन्होंने 18 ओवर में पांच मेडन फेंककर 41 रन देकर छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

पढ़ें: जय बिस्‍टा का शतक, मुंबई बड़े स्‍कोर की ओर

ऑफ स्पिनर शिवम ने भी उनका पूरा साथ निभाया, उन्होंने 48 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए।

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)