×

रणजी ट्रॉफी: वसीम जाफर का 56वां शतक, विदर्भ 4 विकेट पर 389 रन

विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 30, 2018 7:04 PM IST

अनुभवी वसीम जाफर  ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 178 रन की आकर्षक पारी खेली जिससे विदर्भ ने मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच के पहले दिन चार विकेट पर 389 रन बनाकर बड़े स्कोर की तरफ कदम बढ़ाए।

पढ़ें: 160 रन की पारी खेल क्रुणाल पांड्या ने बड़ौदा को संकट से निकाला

विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद जाफर ने वर्तमान सत्र का तीसरा और लगातार दूसरा शतक पूरा किया। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का 56वां शतक है जिसके लिए उन्होंने 196 गेंदें खेली और 22 चौके और दो छक्के लगाए।

जाफर ने इस बीच अथर्व ताइडे (95) के साथ दूसरे विकेट के लिए 199 और गणेश सतीश (नाबाद 77) के साथ तीसरे विकेट के लिए 112 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की। स्टंप के समय सतीश के साथ मोहित काले 33 रन पर खेल रहे थे।

पढ़ें: कप्‍तान आशुतोष का शतक, बिहार के सात विकेट पर 389 रन

मुंबई की तरफ से बायें हाथ के स्पिनर ध्रुमिल मातकर ने 92 रन देकर तीन विकेट लिए हैं।

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)