×

रणजी क्‍वार्टर फाइनल: रिंकू सिंह की 150 रन की पारी से संकट से उबरा उ.प्र.

रणजी ट्रॉफी 2018-19 सीजन में मंगलवार से क्‍वार्टर फाइनल मैचों की शुरुआत हुई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 15, 2019 7:07 PM IST

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह (150) की शतकीय पारी से उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र के खिलाफ पहले दिन मंगलवार को सात विकेट पर 340 रन बना लिये।

इस चार दिवसीय मैच में उत्तर प्रदेश की टीम एक समय 54 रन पर चार विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। जिसके बाद रिंकू ने 181 गेंद में 150 रन की पारी खेल टीम को संकट से उबारने के साथ बड़े स्कोर की नींव रखी। उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके लगाये।

पढ़ें:- भारत को मिली जीत, कोहली बोले- क्लासिक धोनी का जवाब नहीं

रिंकू ने पांचवें विकेट के लिए प्रियम गर्ग (49) के साथ 145 रन की साझेदारी करने के बाद उमेश यादव (26) के साथ छठे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की। रिंकू और प्रियम के अलावा सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक ने भी 37 रन का योगदान दिया। दिन का खेल खत्म होते समय सौरव कुमार 26 और शिवम मावी 28 रन पर खेल रहे थे। दोनों के बीच अब तक 44 रन की साझेदारी हो गयी है।

पढ़ें:- वापस लौटे फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी, सहवाग बोले, ‘पिक्चर अभी बाकी है’

सौराष्ट्र के लिए बांये हाथ के स्पिनर धर्मेन्द्र सिंह जडेजा (111 रन पर तीन विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे। कप्तान जयदेव उनादकट ने भी 65 रन देकर दो विकेट लिये।

TRENDING NOW

(एजेंसी)