×

T20I के बादशाह बने राशिद खान, टिम साउदी को पीछे छोड़कर बनाया बड़ा कीर्तिमान

राशिद खान ने ट्राई सीरीज में यूएई के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट चटकाए. उन्होंने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - September 2, 2025 10:37 AM IST

Rashid Khan World Record: अफगानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान ने टी-20 इंटरनेशनल में बड़ा कारनामा किया है. राशिद खान ने यूएई के खिलाफ मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह अब टिम साउदी को पीछे छोड़ते हुए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

राशिद खान ने ट्राई सीरीज में यूएई के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट चटकाए. उन्होंने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए. अब राशिद खान के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 165 विकेट हो गए हैं. उन्होंने टिम साउदी को पीछे छोड़ दिया, जिसके नाम 164 विकेट था. राशिद खान ने सिर्फ 98 मैच में यह कारनामा किया है, जबकि टिम साउदी ने 126 मैच में 164 विकेट लेने का कारनामा किया था.

T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

राशिद खान (अफगानिस्तान)- 165

टिम साउदी (न्यूजीलैंड)- 164

ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड)- 150

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)- 149

मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश)- 142

TRENDING NOW

अफगानिस्तान ने यूएई को 38 रन से हराया

ट्राई सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान से मिली हार के बाद अफगानिस्तान ने अपने दूसरे मैच में यूएई को 38 रन से हरा दिया. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इब्राहिम जादरान (63) और सेदिकुल्लाह अटल (54) के अर्धशतक से चार विकेट पर 188 रन बनाए. यूएई की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 150 रन ही बना सकी. शर्फुदीन अशरफ और राशिद खान ने तीन-तीन विकेट चटकाए.