×

मेरे लिए कप्तानी दबाव नहीं, जिम्मेदारी है: अश्विन

किंग्‍स इलेवन पंजाब टीम के कप्‍तान हैं अश्विन। पहले रणजी टीम की कर चुके हैं कप्‍तानी।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Mar 13, 2018, 06:18 PM (IST)
Edited: Mar 14, 2018, 03:53 PM (IST)

भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य और आईपीएल-11 में किंग्स इलेवन पंजाब टीम के नवनियुक्त कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने मंगलवार को कहा है कि कप्तानी उनके लिए दबाव नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी है। पंजाब ने अश्विन को इस साल नीलामी में 7.6 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। अश्विन ने टीम की जर्सी लांच के मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल के जबाव में कहा, “आप कप्तानी को ताकत और दबाव के रूप में देख सकते हैं, लेकिन मैं इसे जिम्मेदारी के रूप में देखता हूं। मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं।”

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/bangladeshs-mushfiqur-rahim-celebrates-win-over-sri-lanka-with-nagin-dance-692376″][/link-to-post]

अश्विन इससे पहले आठ साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं। चेन्नई आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में गिनी जाती है। उसने दो बार खिताब अपने नाम किया है और दोनों बार अश्विन इस टीम के सदस्य थे। चेन्नई में अश्विन के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी थे। चेन्नई के निष्कासन के बाद अश्विन राइजिंग पुणे सुपरजाएंट में गए थे, जहां वो एक साल खेले। धौनी को क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में गिना जाता है, क्या उनकी कप्तानी का असर अश्विन पर होगा इस पर ऑफ स्पिनर ने कहा, “मैं अपना काम करूंगा। मैं कई कप्तानों के साथ खेला हूं और सभी से काफी कुछ सीखा है तो कोशिश करूंगा कि जो अनुभव है और जो सीखा है उसे लागू कर सकूं।”

अश्विन काफी समय से भारत की वनडे और टी-20 टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें चयनकर्ताओं ने आराम देने का फैसला किया था और इसी दौरान कुलदीप यादव तथा युजवेंद्र चहल ने मौका का फायदा उठा कर अपनी जगह टीम में पक्की कर ली। अश्विन से जब आईपीएल के जरिए सीमित ओवरों के प्रारूप में भारतीय टीम में वापसी करने के सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसे साफ तौर पर नकार दिया। उन्होंने एक शब्द में इसका जबाव देते हुए कहा, “नहीं।”

TRENDING NOW

अश्विन हालांकि पहली बार कप्तानी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने तमिलनाडु रणजी टीम की कप्तानी भी की है। “जब मैं पहली बार कप्तान बना तो सिर्फ 20 साल का था। सभी लोग आईसीएल खेलने चले गए थे तो मुझे तमिलनाडु की कप्तानी मिली। मेरी कप्तानी का रिकार्ड अच्छा है, लेकिन मैंने कभी टी-20 में कप्तानी नहीं की। यह नया अनुभव होगा।” आईपीएल की शुरुआत सात अप्रैल से हो रही है और पंजाब अपना पहला मैच आठ तरीख को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेलेगी। पंजाब को अपने कुछ मैच इंदौर में भी खेलने हैं। इस साल इंदौर इस टीम का दूसरा होम वेन्यू है।