×

पांच विकेट लेकर रविचंद्रन अश्विन ने सबको पीछे छोड़ा

न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाद बनें अश्विन।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - October 10, 2016 5:51 PM IST

न्यूजीलैंड के 6 विकेट लेकर अश्विन ने 299 रनों पर समेटी कीवी पारी।  © AFP
न्यूजीलैंड के 6 विकेट लेकर अश्विन ने 299 रनों पर समेटी कीवी पारी। © AFP

भारत न्यूजीलैंड इंदौर टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने कीवी पारी को 299 रनों पर ही रोक दिया। भारते की इस सफलता के नायक रहे रविचंद्रन अश्विन, जिन्होंने 6 विकेट लेकर एक बार फिर खुद को मैच विनर साबित किया। खेल की शुरूआत में न्यूजीलैंड की स्थिती मजबूत दिख रही थी। 100 रनों तक भारतीय गेंदबाज विकेट लेने में असफल रहे। 35वें ओवर की दूसरी गेदं पर अश्विन ने टॉम लेथम को खुद ही कैच पकड़कर आउट किया। इसके बाद तो जैसे विकेटों की झड़ी लग गई। टॉम लेथम और मार्टिन गप्टिल के अलावा कोई भी कीवी बल्लेबाज लंबी साझेदारी नहीं बना सका। भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट: तीसरे दिन का स्कोर जानने के लिए यहां क्लिक करें

इस मैच में पांच विकेट लेकर अश्विन ने एक और कीर्तिमान हासिल कर लिया है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। अश्विन ने इस मैच में पांचवीं बार न्यूजीलैंड के पांच से ज्यादा विकेट लिए हैं। इससे पहले भारतीय गेंदबाज बिशन सिंह बेदी, सुभाष गुप्ते, ईरापल्ली प्रसन्ना और जहीर खान ने चार-चार बार न्यूजीलैंड के पांच विकेट लिए थे। साथ ही अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 20वीं बार पांच विकेट लेकर सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेनें वाले गेंदबाजों की सूची में 21वें स्थान पर आ गए हैं। अश्विन ने 39 टेस्ट मैचों में ये मुकानृम हासिल किया है जबकि इंग्लैंड के सिडनी बर्न्स ने सिर्फ 25 टेस्ट में 20 बार पांच विकेट झटके थे जबकि क्रेग ग्रीमेट ने 37 टेस्ट में ये कारनामा किया था। सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है जिन्होंने 67 बार पांच विकेट लिए हैं। वहीं सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में सबसे पहले भारत के वर्तमान कोच अनिल कुंबले हैं। कुंबले ने 35 बार पांच विकेट लिए हैं। इसके बाद भारत के एक और स्पिनर हरभजन सिंह का नाम है जिन्होंने 25 बार पांच विकेट चटकाएं हैं। इस सूची में अगला नाम है भारत के सबसे सफल कप्तान और तेज गेंदबाज कपिल देव का। कपिल देव ने कुल 23 बार पांच विकेट लिए हैं। ये भी पढ़ें भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट: तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत 18-0

TRENDING NOW

ये टेस्ट सीरीज रविचंद्रन अश्विन के लिए खास साबित हो रही है। इस सीरीज के पहले टेस्ट जो कि कानपुर में हुआ था, में अश्विन ने 200 विकेट पूरे किए और सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। और अब इस सीरीज के आखिरी तीसेर टेस्ट में अश्विन ने एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया। हर मैच के साथ अश्विन की गेंदबाजी और बेहतर होती जा रही है। वर्तमान समय में अश्विन भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर के रूप में उभर रहे हैं।