×

अश्विन का काउंटी क्‍लब से करार, नॉटिंघमशायर की ओर से 6 मैच खेलेंगे

अनुभवी ऑफ स्पिनर आर आश्विन को अब केवल अनापत्ति प्रमाणपत्र पर सीईओ के हस्ताक्षर की जरूरत है

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - May 19, 2019 6:54 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इंग्लिश काउंटी नॉटिंघमशायर की ओर से खेलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की पहली टेस्ट सीरीज की तैयारी करेंगे।

पढ़ें:  ‘आईसीसी महिलाओं के लिए अधिक से अधिक टेस्‍ट मैच आयोजित कराए’

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘हां, अश्विन इस सत्र में नॉटिंघमशायर की तरफ से खेलेंगे। सीओए ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि केंद्रीय अनुबंध वाले क्रिकेटरों को अगर पेशकश मिलती है तो उनके पास काउंटी क्रिकेट में खेलने का स्वत: अधिकार होगा।’

उन्होंने कहा, ‘अश्विन का करार लगभग हो चुका है। इसके लिए अब केवल अनापत्ति प्रमाणपत्र पर सीईओ के हस्ताक्षर की जरूरत है।’

पढ़ें: मैक्‍ग्रा का ये अनूठा रिकॉर्ड जो नहीं तोड़ पाया है कोई भी गेंदबाज

उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के हैंपशायर की तरफ से खेलने के बाद अब अश्विन की बारी है जो नॉटिंघमशायर की तरफ से छह डिवीजन-1 काउंटी मैचों में खेलेंगे। इस काउंटी टीम से इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भी खेलते हैं।

अश्विन दूसरी बार इंग्लिश काउंटी में खेलेंगे। इससे पहले वह 2017 सत्र में वारेस्टरशायर की तरफ से चार मैचों में खेले थे।

TRENDING NOW

अभी रहाणे, अश्विन और चेतेश्वर पुजारा (यॉर्कशायर के साथ तीन साल का अनुबंध) का काउंटी क्रिकेट में खेलना तय है। अगर सब कुछ अनुकूल रहा तो उमेश यादव और इशांत शर्मा भी कुछ मैचों में खेल सकते हैं।