×

ICC विश्व कप 2019: साउथ अफ्रीका-अफगानिस्‍तान मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग

Live Cricket Score | Live Score | South Africa vs Afghanistan| SA 131/1 ovr 28.4| TARGET 127 |South Africa opt to bowl,(Match reduced to 48 overs per side)

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 16, 2019 12:32 AM IST

विश्‍व कप 2019 में आज अफगानिस्‍तान और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने सामने होंगी। ये मुकाबला कार्डिफ के सौफिया गार्डन में खेला जाएगा।

Live Cricket Score | Live Score | South Africa vs Afghanistan| SA 131/1 vs AFG OVR 28.4  Target 127 (Match reduced to 48 overs per side)

विश्‍व कप में इस वक्‍त दोनों ही टीमों की स्थिति खास अच्‍छी नहीं है। दोनों को अब तक टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश है। साउथ अफ्रीका ने अबतक चार मैच खेले हैं जिसमें तीन मैच में उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा। जबकि एक अन्‍य मैच बारिश की भेट चढ़ गया। अफगानिस्‍तान ने अबतक तीन मैच खेले हैं, सभी मैचों में उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा है।

मैच- साउथ अफ्रीका बनाम बनाम अफगानिस्‍तान, 21वां विश्व कप मैच

कहां खेला जाएगा मैच- सोफिया गार्डन, कार्डिफ

मैच का समय- भारतीय समयानुसार शाम छह बजे

लाइव प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी

लाइव स्ट्रीमिंग- हॉटस्टार एप

अफगानिस्तान : हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, नूर अली जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, गुलबदीन नैब  (कप्‍तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, इकराम अली ख़िल (विकेटकीपर), राशिद खान, आफताब आलम, हामिद हसन, समीउल शिन जादरान, मुजीब उर रहमान, असगर अफगान।

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, एडेन मार्करम, फाफ डु प्लेसिस (कप्‍तान), रासी वान डेर डुसेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायाे, क्रिस मॉरिस, कगीसाे रबाडा, इमरान ताहिर, बेयूरान हेंड्रिक, लुंगी एनगिडी, तबरेेेज शमसी, जेपी डुमिनी।