×

सचिन तेंदुलकर के कहने पर रवि शास्त्री ने दिया कोच पद के लिए आवेदन?

रवि शास्त्री ने भारतीय टीम के कोच पद के लिए आवेदन दिया है

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - June 28, 2017 6:28 PM IST

रवि शास्त्री और सचिन तेंदुलकर  © Getty Images
रवि शास्त्री और सचिन तेंदुलकर © Getty Images

रवि शास्त्री ने भी भारतीय टीम के कोच पद के लिए आवेदन दे दिया है और अब खबरें आ रहीं हैं कि शास्त्री को भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने आवेदन देने के लिए राजी किया। सचिन तेंदुलकर के कहने पर ही शास्त्री ने भारतीय टीम के कोच पद के लिए आवेदन दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक शास्त्री और सचिन दोनों ही लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं। लंदन में सचिन ने शास्त्री से बातचीत की और उन्हें आवेदन देने के लिए राजी किया। ये भी पढ़ें: श्रीलंका के 11 खिलाड़ियों पर मंडराया बाहर होने का खतरा

सीएसी के 3 सदस्यों में से एक सचिन का मानना है कि भारत के कप्तान विराट कोहली भी शास्त्री को बतौर कोच देखना चाहते हैं और दोनों के बीच अच्छे रिश्ते भी हैं। ऐसे में सचिन ने शास्त्री से बातचीत कर उन्हें आवेदन देने के लिए राजी किया। इससे पहले खबरें थीं कि शास्त्री ने कहा था कि वो कोच पद की रेस में नहीं हैं और उन्होंने इसके पीछे पिछले साल हुई घटना को जिम्मेदार ठहराया था। आपको बता दें कि पिछले साल शास्त्री का कोच बनना तय था लेकिन एन मौके पर अनिल कुंबले को कोच बना दिया गया था। ये भी पढ़ें: भारत को विश्व कप दिलाने वाले कोच ने दिया बड़ा बयान

TRENDING NOW

हाल ही में शास्त्री ने इस बात का खुलासा भी किया था कि उन्होंने भारतीय टीम के कोच पद के लिए आवेदन दिया है। शास्त्री के अलावा कोच पद की रेस में वीरेंद्र सहवाग, लालचंद राजपूत, डोड्डा गणेश, टॉम मूडी, रिचर्ड पाइबस और क्रेग मैकडेरमॉट भी शामिल हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अनिल कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि उनकी शैली, कोच बने रहना कोहली को पसंद नहीं है।