×

सरफराज खान को मिला घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन का इनाम. टीम इंडिया में हुए शामिल

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का इंतजार आखिर खत्म हुआ. भारत की टेस्ट टीम का बुलावा उन्हें मिल गया है. घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाने वाले सरफराज का नाम सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में शामिल किया गया. रविंद्र जडेजा और सरफराज खान को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर जगह...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - January 29, 2024 7:54 PM IST

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का इंतजार आखिर खत्म हुआ. भारत की टेस्ट टीम का बुलावा उन्हें मिल गया है. घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाने वाले सरफराज का नाम सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में शामिल किया गया. रविंद्र जडेजा और सरफराज खान को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर जगह दी गई है. सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाए हैं. और इसी का इनाम उन्हें लंबे इंतजार के बाद मिला है.

सरफराज बीते काफी समय से भारतीय टीम में अपना दावा पेश कर रहे थे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हालिया मैच में 160 गेंद पर 161 रन बनाए थे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज का बल्लेबाजी औसत 69.85 का है. 45 मैचों में उन्होंने 14 सेंचुरी लगाई हैं.

इससे पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने हाफ सेंचुरी (55) रन बनाए थे. वहीं सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 96 रन की पारी खेली थी. साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई भारत ए टीम के लिए भी सरफराज ने अर्धशतकीय पारी खेली थी.

सिर्फ 12 साल की उम्र में मुंबई के हारिस शील्ड टूर्नमेंट में उन्होंने रिजवी स्प्रिंगफील्ड के लिए 439 रन की पारी खेली थी. इस पारी में 56 चौके और 12 छ्क्के थे. वह उम्र विवाद में भी फंसे थे लेकिन मुंबई क्रिकेट असोसिएशन ने अडवांस टेस्ट का नतीजा माना और सरफराज की उम्र सही मान ली गई.

सरफराज को कोचिंग उनके पिता नौशाद खान ही देते हैं. और उन्हीं की कोचिंग में उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट में धमाका मचाया. 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार देशों की अंडर-19 सीरीज में उन्होंने 66 गेंद पर 101 रन बनाकर धमाल मचा दिया था.

2015 में Sarfaraz Khan रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा बने. इसके अगले साल अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्होंने सिर्फ छह मैचों में 355 रन बनाए. वह टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. वह मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.

रणजी के पिछले तीन सीजन में सरफराज खान का प्रदर्शन

2022-23- 05 मैच, 431 रन, औसत- 107.8, दो शतक, एक अर्धशतक

2021-22- 06 मैच, 982 रन, औसत- 122.8, चार शतक, दो अर्धशतक

2019-20- 06 मैच- 928 रन, औसत- 154.07, तीन शतक, दो अर्धशतक

सरफराज खान की फिटनेस को लेकर भी सवाल उठे थे लेकिन इस पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने जवाब दिया था. गावस्कर ने सरफराज को टीम में शामिल नहीं किए जाने पर उस समय कहा था कि आपको बल्लेबाज से रन चाहिए. वह सरफराज बना रहे हैं. कोई मॉडल को भर्ती कर लीजिए. बल्लेबाज तो रन ही बना सकता है.

TRENDING NOW

इंग्लैंड बनाम दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रित बुमरा (वीसी), अवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार।