×

शांतारंगास्वामी ने BCCI का किया बचाव, कहा-बोर्ड की मंशा पर सवाल उठाने से पहले स्थिति पर गौर करें

आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से आठ नवंबर तक होना है , इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश का आयोजन होना है। इसमें तीन-चार भारतीय खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 27, 2020 8:23 PM IST

बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की सदस्य शांता रंगास्वामी ने कहा है कि महिला टीम को इंग्लैंड में प्रस्तावित त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भेजने से मना करने पर इसे बोर्ड की उपेक्षा नहीं समझी जानी चाहिए। उन्होंने सोमवार को कहा कि जो भी बोर्ड की मंशा पर सवाल उठा रहा है उसे स्थिति के सामान्य होने का इंतजार करना चाहिए।

B’day Special: वो खिलाड़ी जिसने फील्डिंग की लिखी नई परिभाषा

बीसीसीआई ने कोविड-19 महामारी के कारण इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए महिला टीम नहीं भेजने का फैसला किया जबकि वह सितंबर से नवंबर तक यूएई में आईपीएल की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में महिला क्रिकेट को लेकर बोर्ड की गंभीरता पर सवाल उठ रहा लेकिन पूर्व कप्तान ने इस अलोचना को खारिज कर दिया।

रंगास्वामी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘यह उपेक्षा करने का मामला नहीं है। आपको मैच फिटनेस हासिल करने के लिए कम से कम छह सप्ताह का समय चाहिए और देश के ज्यादातर हिस्से में कोविड-19 को देखते हुए क्या शिविर लगाना संभाव है? आपको इंग्लैंड में 14 दिनों तक पृथकवास में भी रहना होगा।’

आईपीएल के दौरान महिला प्रदर्शनी मैचों के इस साल होने की संभावना कम है और न्यूजीलैंड में अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले विश्व कप से पहले शायद ही टीम को ज्यादा मैच खेलने को मिले।

IPL 2020 : Dhoni के इस ट्रेड मार्क शॉट का Fans कर रहे बेसब्री से इंतजार, जानिए पूरी डिटेल

रंगास्वामी ने कहा, ‘हमारे पास तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं था। कोविड-19 ने दुनिया भर के खेल को प्रभावित किया है, महिला क्रिकेट पर इसका और अधिक प्रभाव है। मेलबर्न में टी20 विश्व कप के फाइनल में रिकार्ड संख्या में दर्शकों के आने के बाद हम फिर से कुछ साल पीछे चले गये हैं। यह दुखद है।’

आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से आठ नवंबर तक होना है , इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश का आयोजन होना है। इसमें तीन-चार भारतीय खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है।

TRENDING NOW

रंगास्वामी ने कहा, ‘ऐसा लग रहा है कि प्रकृति भी महिला क्रिकेट के खिलाफ साजिश कर रही है। पिछले साल आईपीएल महिला चैलेंज में तीन टीमें थी और इस साल इसे चार टीमों का होना था। टूर्नामेंट का स्थल बदल गया लेकिन उससे ज्यादा परेशानी यह है कि उसी समय बिग बैश लीग का आयोजन होना है। देखते है आईपीएल की संचालन समिति क्या फैसला करती हैं।’