×

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह का विशाखापत्तनम में दमदार प्रदर्शन, वायरल हुआ शोएब अख्तर का पुराना बयान

विशाखापत्तनम टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के शानदार खेल के बाद पाकिस्तान के पेसर शोएब अख्तर का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - February 6, 2024 11:29 AM IST

‘फ्रंट एक्शन के गेंदबाज की जब बैक उड़ती है न तो वो कितना भी जोर लगा ले, यह उसका पीछा नहीं छोड़ती… ‘ करीब एक साल पहले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने यह बात कही थी. अख्तर का कहना था कि बुमराह को अब मैनेज करना होगा. उनका कहना था कि अब आप बुमराह को सभी मैच नहीं खिला सकते. बुमराह को समझना होगा कि उसने पांच मैचों की सीरीज में तीन ही मैच खेलने हैं. उसे बॉलिंग करनी है और फिर रीहैब करके फिट होकर लौटना है…

दूसरे टेस्ट में बुमराह के शानदार प्रदर्शन के बाद अख्तर का यह बयान फिर चर्चा में है. और अब जब इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए बुमराह को आराम देने की बात भी कही जा रही है. चोट के बाद बुमराह किस तरह वापसी करेंगे इस पर सवाल थे. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में भारतीय पेसर ने जिस तरह से गेंदबाजी की है उससे लगता है कि वह पुरानी लय हासिल कर चुके हैं. यह कहीं न कहीं उन लोगों को जवाब हैं जो बुमराह का करियर चुका हुआ मान चुके थे.

कैसे कर रहे हैं बुमराह को मैनेज

बुमराह को अब अच्छी तरह मैनेज किया जा रहा है. वह वर्ल्ड कप में सभी मैच खेले. लेकिन 19 नवंबर 2023 के बाद वह अपना अगला मैच 26 दिसंबर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेले. इस बीच भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेली. और फिर साउथ अफ्रीका में तीन टी20 इंटरनैशनल और इतने ही वनडे मैच भी खेले. लेकिन इन सबमें बुमराह नहीं खेले.

पाकिस्तानी पेसर ने मार्च 2023 में कहा था, ‘जितना क्रिकेट वह खेल रहा है वह ब्रेकडाउन हो जाएगा. वह सभी फॉर्मेट में नियमित खेल रहा था. आईपीएल में भी खेल रहा था. उनका ऐक्शन इतना नहीं झेल सकता. यह दुर्भाग्य की बात है लेकिन मुझे लगता है कि भारत को उसे बेहतर मैनेज करना चाहिए था. और उन्हें भी इस बात का पता होना चाहिए कि उन्हें कौन सा फॉर्मेट खेलना है और कौन सा नहीं खेलना है.’

TRENDING NOW

विशाखापत्तनम में कमाल का प्रदर्शन

विशाखातपत्तनम में बुमराह ने कुल 32 ओवर फेंके और 9 विकेट लिए. वहीं हैदराबाद में खेले गए टेस्ट मैच में भी उन्होंने 25 ओवर गेंदबाजी की थी. इसी को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अब बुमराह को 15 फरवरी से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से आराम देने का विचार कर रहा है. बोर्ड का मानना है कि बुमराह ने इन दोनों मैचों में भारतीय गेंदबाजी की अगुआई की और कड़ी मेहनत की. और इस वजह से उन्हें आराम करने की जरूरत है. विशाखापत्तनम में बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वह भारत के लिए सबसे कम गेंद में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने.