×

शोएब मलिक, मोहम्मद आमिर ने फैंस से की अपील- खिलाड़ियों को अपशब्द ना कहें

भारत के खिलाफ विश्व कप में सातवीं बार हारने पर पाकिस्तान टीम को फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 18, 2019 3:34 PM IST

विश्व कप के मैच में भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने प्रशंसकों से खिलाड़ियों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है जबकि सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक ने खिलाड़ियों के परिवार को आलोचना के दायरे से बाहर रखने को कहा है।

पाकिस्तान के खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर उपहास का पात्र बनना पड़ रहा है जबकि पूर्व क्रिकेटर भी उन्हें इस हार के लिए आड़े हाथों ले रहे हैं।

पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सरफराज अहमद की कप्तानी को बेवकूफाना कहा है। पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद युसूफ ने कहा कि शोएब को विश्व कप में आगे नहीं उतारा जाना चाहिए।

धमाकेदार बल्लेबाजी और लाजवाब गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान पस्त

वहीं भारतीय टेनिस स्टार और मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा के साथ पाक खिलाड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद टीम को आलोचकों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।

मलिक ने ट्वीट किया, ‘‘सभी खिलाड़ियों की ओर से मैं मीडिया और लोगों से हमारे परिवार के लिए सम्मान बरकरार रखने की अपील करता हूं। उन्हें बिना वजह इसमें नहीं घसीटा जाना चाहिए। ये अच्छी बात नहीं है।’’ मलिक ने ये भी कहा कि सोशल मीडिया पर डाला गया वीडियो मैच से पहले की रात का नहीं है।

वहीं आमिर ने कहा, ‘‘प्लीज खिलाड़ियों के लिए बुरे अल्फाज का इस्तेमाल नहीं करे। ईंशाअल्लाह हम वापसी करेंगे और इसके लिए आपका साथ चाहिए।’’ \

TRENDING NOW

पाकिस्तान को अब 23 जून को दक्षिण अफ्रीका से खेलना है।