This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
शोएब मलिक, मोहम्मद आमिर ने फैंस से की अपील- खिलाड़ियों को अपशब्द ना कहें
भारत के खिलाफ विश्व कप में सातवीं बार हारने पर पाकिस्तान टीम को फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।
Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 18, 2019 3:34 PM IST

पाकिस्तान के खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर उपहास का पात्र बनना पड़ रहा है जबकि पूर्व क्रिकेटर भी उन्हें इस हार के लिए आड़े हाथों ले रहे हैं।
पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सरफराज अहमद की कप्तानी को बेवकूफाना कहा है। पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद युसूफ ने कहा कि शोएब को विश्व कप में आगे नहीं उतारा जाना चाहिए।
धमाकेदार बल्लेबाजी और लाजवाब गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान पस्त
वहीं भारतीय टेनिस स्टार और मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा के साथ पाक खिलाड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद टीम को आलोचकों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।
मलिक ने ट्वीट किया, ‘‘सभी खिलाड़ियों की ओर से मैं मीडिया और लोगों से हमारे परिवार के लिए सम्मान बरकरार रखने की अपील करता हूं। उन्हें बिना वजह इसमें नहीं घसीटा जाना चाहिए। ये अच्छी बात नहीं है।’’ मलिक ने ये भी कहा कि सोशल मीडिया पर डाला गया वीडियो मैच से पहले की रात का नहीं है।
On behalf of all athletes I would like to request media and people to maintain respect levels in regards to our families, who should not be dragged into petty discussions at will. It’s not a nice thing to do
— Shoaib Malik (@realshoaibmalik) June 17, 2019
वहीं आमिर ने कहा, ‘‘प्लीज खिलाड़ियों के लिए बुरे अल्फाज का इस्तेमाल नहीं करे। ईंशाअल्लाह हम वापसी करेंगे और इसके लिए आपका साथ चाहिए।’’ \
Pls dont use bad words for the players yes u guys can criticise our performance we will bounce back InshAllah we need ur support
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) June 17, 2019
TRENDING NOW
पाकिस्तान को अब 23 जून को दक्षिण अफ्रीका से खेलना है।
विश्व कप के मैच में भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने प्रशंसकों से खिलाड़ियों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है जबकि सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक ने खिलाड़ियों के परिवार को आलोचना के दायरे से बाहर रखने को कहा है।