×

थैंक्यू गिल...केविन पीटरसन ने शतक के बाद किया रिएक्ट, सोशल मीडिया पर छाए शुभमन

Shubman Gill century on Social Media: शुभमन गिल का टेस्ट करियर का यह तीसरा शतक है. यह शतक गिल की 12 फ्लॉप पारियों के बाद आया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 4, 2024 3:24 PM IST

विशाखापत्तनम. भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 12 पारियों का सूखा खत्म करते हुए विशाखापत्तनम में शतक जड़ा. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी इनिंग में सेंचुरी लगाई और 104 रन की पारी खेलकर आउट हुए. गिल के इस शतक के बाद दिग्गज क्रिकेटर्स ने गिल की इस पारी की जमकर तारीफ की है. वहीं सोशल मीडिया पर गिल छा गए हैं.

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने गिल के शतक के बाद लिखा…थैंक्यू गिल. पीटरसन ने अपने एक दिन पहले किए गए ट्वीट को रिट्वीट किया, जिसमें उन्होंने गिल का समर्थन करने उतरे उनकी तुलना जैक कैलिस से की थी.

IND VS ENG: शुभमन गिल के समर्थन में उतरे केविन पीटरसन, जैक कैलिस से तुलना की

वहीं पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने लिखा, यह वही शुभमन गिल हैं जिन्हें हम जानते हैं! एक अच्छे खिलाड़ी को ज्यादा देर तक चुप नहीं रखा जा सकता. अच्छा खेला और चलते रहो.

शुभमन गिल ने खत्म किया 12 पारियों का सूखा, विशाखापत्तनम में जड़ा शतक, बनाया यह रिकॉर्ड

दिग्गज इयान विशप ने लिखा, उम्मीद है कि इस टेस्ट शतक से शुभमन गिल को काफी आत्मविश्वास मिलेगा.

सोशल मीडिया पर भी छाए गिल

विशाखापत्तनम टेस्ट में टीम इंडिया ने कसा शिकंजा

विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में गिल के शतक से टीम इंडिया ने शिकंजा कस लिया है. भारतीय टीम दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 350 रन से ज्यादा की लीड हासिल कर चुकी है.