×

Shubman Gill को सरहद पार Salman Butt से मिली कीमती सलाह

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) शुभमन गिल (Shubman Gill) से बहुत नाराज हैं. बट्ट का मानना है कि गिल ने अपनी क्षमताओं और प्रतिभा के साथ न्याय नहीं किया है. खास तौर पर साल 2023 में जहां गिल वनडे इंटरनैशनल (Most Runs in 2023) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - January 16, 2024 3:10 PM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) शुभमन गिल (Shubman Gill) से बहुत नाराज हैं. बट्ट का मानना है कि गिल ने अपनी क्षमताओं और प्रतिभा के साथ न्याय नहीं किया है. खास तौर पर साल 2023 में जहां गिल वनडे इंटरनैशनल (Most Runs in 2023) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे लेकिन टी20 इंटरनैशनल में उनके लिए टीम इंडिया में जगह बना पाना मुश्किल होता जा रहा है.

शुभमन गिल को अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनैशनल में मौका नहीं मिला था. सीरीज के पहले वनडे इंटरनैशनल में उनके और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच कन्फ्यूजन हो गई थी. इसके चलते रोहित शर्मा रन-आउट हो गए थे. गिल की इसके बाद खूब आलोचना हुई थी. गिल के रवैये और खेल की समझ पर काफी सवाल उठे थे. रोहित भी नवंबर 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद पहली बार टी20 इंटरनैशनल मैच खेल रहे थे.

रोहित के साथ हुई थी कन्फ्यूजन

गिल ने इसकी गलती की भरपाई करने की पूरी कोशिश की थी. उन्होंने कुछ आक्रामक शॉट खेले थे. वह आखिर 23 रन बनाकर आउट हो गए थे. वह मुजीब उर रहमान की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए थे.

दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में भारतीय टीम प्रबंधन ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को रोहित शर्मा के साथ बतौर ओपनर उतारा. जायसवाल पूरी तरह फिट नहीं होने की वजह से पहले टी20 मैच में नहीं खेले थे. जायसवाल ने दूसरे मैच में मिले इस मौके का पूरा फायदा उठाया. उन्होंने 34 गेंद पर 68 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 इंटरनैशनल मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी मैदान पर खेला जाएगा. और यहां भी जायसवाल को ही बतौर ओपनर उतारे जाने की उम्मीद है.

Shubman Gill को कुछ खास करने की जरूरत नहीं Salman Butt

बट्ट ने कहा, ‘गिल बिना कुछ खास किए ही बल्लेबाजी करने की जरूरत है.’ इसके साथ ही उन्होंने शुभमन गिल को एक सलाह भी दी. गिल के बारे में बट्ट ने कहा कि वह बहुत जल्दी में लग रहे हैं. उन्होंने कहा कि गिल हर गेंद पर हावी होने की कोशिश कर रहे हैं. और ऐसा हर बार नहीं हो सकता. भले ही आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज क्यों न हों. पढ़ें- Jaiswal vs Gill Opening: शुभमन गिल की जगह यशस्वी जायसवाल कैसे बने ओपनिंग में राहुल द्रविड़ पहली पसंद, आंकड़े बताते हैं सच्चाई

सलमान बट्ट ने कहा कि गिल को शांत रहना चाहिए और साथ ही अच्छी शुरुआत के बाद खराब शॉट खेलने के बजाय गेंदबाज को सम्मान देना चाहिए.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि शुभमन गिल ने पिछले कुछ मैचों में अपने टैलंट के साथ अन्याय किया है. वह बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं. और साथ ही उनके पास बहुत कौशल है. ऐसे में उन्हें इतनी जल्दी दिखाने की कोई जरूरत नहीं है. वह 20 के करीब रन बनाते हैं और फिर एक खराब शॉट खेलते हैं. जब उनका साल बहुत अच्छा गया था तब वह ऐसा नहीं कर रहे थे. उन्हें सिर्फ बैटिंग करनी चाहिए और बिना कुछ खास किए बैटिंग करनी चाहिए. उन्हें यह अहसास करना चाहिए कि भले ही आप दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज क्यों न हों आप हर गेंद को अपनी शर्तों पर नहीं खेल सकते.’