×

Jaiswal vs Gill Opening: शुभमन गिल की जगह यशस्वी जायसवाल कैसे बने ओपनिंग में राहुल द्रविड़ पहली पसंद, आंकड़े बताते हैं सच्चाई

Gill ओपनिंग में टीम की पहली पसंद हुआ करते थे. लेकिन अब यह जिम्मेदारी यशस्वी जायवसाल को दी जा रही है. आखिर क्यों.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - January 11, 2024 9:34 AM IST

Jaiswal vs Gill Opening: अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल करेंगे. भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने सीरीज से पहले इस बात की पुष्टि भी की है. विराट कोहली (Virat Kohli) क्योंकि मोहाली में होने वाले पहले टी20 इंटरनैशनल मैच में नहीं खेलेंगे. ऐसे में शुभमन गिल नंबर तीन पर खेलेंगे.

द्रविड़ ने कहा, ‘अभी तो हम बेशक रोहित और जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर रहे हैं. लेकिन जब आप एक टीम बना रहे हों तो आपके पास आवश्यकता पड़ने पर लचीलापन होना चाहिए. ताकि आप टीम के हित में काम कर सकें और हमें कामयाब होने की अधिक मौके मिलें. तो किसी भी बात से इनकार नहीं है. लेकिन बेशक अभी तक जायसवाल ने बतौर ओपनर जो हमारे लिए किया है उससे हम खुश हैं. इससे हमें लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन भी मिल जाता है.’

आखिर क्यों Jaiswal को बनाया गया ओपनर

पर सवाल यह है कि आखिर रोहित का बल्लेबाजी पार्टनर बदलने की जरूरत क्यों महसूस की गई. शिखर धवन के बाद शुभमन गिल ही रोहित के साथ पारी की शुरुआत कर रहे थे. लेकिन साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में भी जायवसाल को मौका दिया गया. गिल वैसे भी अंडर-19 क्रिकेट में नंबर तीन पर खेलते रहे हैं. उन्होंने पहले भी नंबर तीन पर खेलने की इच्छा भी जाहिर की थी. और जायसवाल अंडर-19 क्रिकेट में ओपनिंग करते रहे हैं. इस पहलु पर भी विचार किया गया होगा. लेकिन इससे बड़ी बात हालिया आंकड़ें हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ मिला था मौका

जायसवाल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. इसके बाद उन्हें इंडियन टीम में जगह मिली. वह सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 5वें नंबर पर रहे थे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 625 रन बनाए थे. एक चीज जिसने उन्हें सबसे अलग किया वह थी उनकी स्ट्राइक रेट जो 163.61 की थी.

TRENDING NOW

Jaiswal vs Gill Opening आंकड़े देखिए

जायसवाल ने इंटरनैशनल क्रिकेट में भी अपने प्रदर्शन को दोहराया. उन्होंने अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी20 इंटरनैशनल डेब्यू किया. तब से उन्होंने 14 पारियों में 159.25 के स्ट्राइक रेट से 430 रन बनाए हैं. और 2023 की शुरुआत से लेकर अभी तक कुल मिलाकर टी20 क्रिकेट में उनका पावरप्ले में स्ट्राइक रेट 163.69 का रहा है. और यहीं वह गिल से आगे निकल जाते हैं. गिल बेशक बहुत अटैकिंग बल्लेबाज हैं. लेकिन 2023 से टी20 क्रिकेट पावरप्ले में उनका स्ट्राइक रेट 138.44 का है.