×

'शुभमन गिल ओपनिंग करने और मध्यक्रम में बल्लेबाजी को तैयार हैं'

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल न्यूजीलैंड वनडे और टी 20 टीम का हिस्सा होंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 13, 2019 8:31 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने युवा बल्‍लेबाज शुभमन गिल के बारे में काफी उत्साहित हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि पंजाब का यह प्रतिभाशाली बल्लेबाज अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार है।

पढ़ें: एमएसके प्रसाद बोले-चैंपियन क्रिकेटर बनने की ओर बढ़ रहे हैं रिषभ पंत

बकौल एमएसके प्रसाद, ‘शुभमन पारी का आगाज करने और मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने दोनों में सहज हैं। न्यूजीलैंड सीरीज में हम उन्‍हें शिखर (धवन) और रोहित (शर्मा) के पीछे रिजर्व खिलाड़ी के रूप में देख रहे हैं। वह विश्व कप में खेलेंगे या नहीं, मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा लेकिन उन्‍होंने न्यूजीलैंड में भारत ए की ओर से सलामी बल्लेबाज के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया।’

पढ़ें: 14 रन पर ऑलआउट हुई चीन की महिला टीम, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

प्रसाद ने कहा, ‘हमने राहुल द्रविड़ से चर्चा की कि शुभमन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार हैं। सबसे अहम चीज ए दौरों पर पकड़ रही जिसने इन सभी खिलाड़ियों को बड़ी चुनौतियों के लिए तैयार किया है।’

हनुमा विहारी, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, खलील अहमद जैसे खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी प्रभावी रहे हैं जिससे प्रसाद काफी खुश हैं।

उन्होंने कहा, ‘मैं नियमित रूप से रवि और राहुल के साथ खिलाड़ियों की प्रगति पर चर्चा करता रहता हूं। जरा देखिये, हमने रणजी ट्रॉफी, ए टीम से सीनियर टीम तक खिलाड़ियों की प्रगति की योजना बनाई है। हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल को देखिए।’

रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की जगह कलाई के दो स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का वनडे टीम में शामिल करने के जोखिम लेने के बारे में उन्होंने कहा, ‘हमने जब दुनिया के एक और दो नंबर के स्पिनर (आईसीसी रैंकिंग के अनुसार) की जगह दो युवा कलाई के स्पिनरों को शामिल किया। डेढ़ साल के बाद उन्होंने (कुलदीप और चहल) ने भारत की सीमित ओवरों में मिली 70 प्रतिशत जीत में योगदान दिया।’

TRENDING NOW

(इनपुट-भाषा)