×

डरबन वनडे हार के बादे बोले सरफराज-हमारे पास जीतने का मौका था

पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए थे

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 23, 2019 1:05 PM IST

पाकिस्‍तान के कप्‍तान सरफराज अहमद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे गंवाने के बाद बेहद निराश हैं।

पढ़ें: राइडर्स की जीत में चमके क्रिस गेल, हेल्‍स और एबी डिविलियर्स

डरबन में मंगलवार को खेले गए पांच मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्‍तान को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। सीरीज का पहला मैच पाकिस्‍तान ने जीता था।

हार के बाद सरफराज ने कहा, ‘ हम अच्‍छी शुरुआत नहीं कर सके। हमने कुछ विकेट आसानी से दे दिए। हसन अली ने वास्‍तव में शानदार बल्‍लेबाजी कर टीम को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाया और कुछ उम्‍मीद जताई। हमने 80 रन पर उनके पांच विकेट झटक लिए थे। हमारे पास मौका था। लेकिन फेहलुकवायो और रासी वान डरे डुसेन ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी की।’

पढ़ें: शिखर धवन के वनडे में 5, 000 रन पूरे, दिग्‍गज ब्रायन लारा की बराबरी की

पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए थे जिसमें हसन अली के 45 गेंदों पर खेली गई 59 रन की सर्वाधिक पारी शामिल थी। दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्‍य का पीछा करते हुए 42 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन बनाए।

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका की ओर से डुसेन ने 123 गेंदों पर नाबाद 80 और एंडिले फेहलुकवायो ने 80 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए। फेहलुकवायो को मैन ऑफ द मैच चुना गया जिन्‍होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए चार विकेट लिए थे।