×

ट्विटर पर भिड़े श्रीसंत और आकाश चोपड़ा

स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के बाद दोबारा क्रिकेट खेलने के मामले को लेकर आकाश पर भड़क उठे श्रीसंत।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - February 4, 2017 5:52 PM IST

© Getty Images
© Getty Images

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और शांताकुमारन श्रीसंत हाल ही में सोशल मीडिया पर हुई झड़प में उलझ गए। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर ये दोनों ही खिलाड़ी ट्विटर पर एक दूसरे से भिड़ गए। दरअसल विवाद इस दोनों खिलाड़ियों ने नहीं बल्कि एक क्रिकेट फैन के कारण शुरू हुआ। इस व्यक्ति ने आकाश से ट्विटर पर सवाल किया कि क्या श्रीसंत को दोबारा क्रिकेट खेलने का मौका मिलना चाहिए । इस पर चोपड़ा ने अपना जवाब देते हुए पोस्ट किया कि, “नहीं, मै स्पॉट फिक्सिंग के मामले पर जरा सख्त हूं, रिकॉर्ड मिटाने और उदाहरण स्थापित करने के लिए ऐसा करना चाहिए। हालांकि यह मेरा मत है।” ये भी पढ़ें: श्रीसंत बीसीसीआई के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकते हैं

हाल ही में श्रीसंत ने बीसीसीआई से स्कॉटिश क्रिकेट क्लब के लिए खेलने की अनुमति मांगी थी जिसे बोर्ड ने ठुकरा दिया। श्रीसंत इससे काफी नाराज हुए और कानूनी कार्यवाही तक की बात कह दी। वहीं जैसे ही यह ट्वीट उनकी नज़र में आया उन्होंने आकाश चोपड़ा को जवाब दिया। उन्होंने लिखा, “आखिर कैसे आप इतने दोगले हो सकते हो भाई? आपको भाई कहने में भी शर्म आ रही है… मुझे बहुत दुख हुआ आपका मत जानकर…अब मैं जरूर खेलूंगा।” हालांकि आकाश ने उन्हें अपनी बात समझाने की कोशिश भी की। उन्होंने लिखा, “दोगला नहीं। यह मेरा मत है और मैं इस पर दृढ़ हूं। किसी और को मैंने कभी कुछ नहीं बताया। मैं अपने भाई के लिए भी यही मत रखता।” ये भी पढ़ें: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत खेलेंगे क्लब क्रिकेट

 

 

 

इसके बाद भी दोनों के बीच विवाद खत्म नहीं हुआ। आकाश ने जब श्रीसंत के लिए शुभकामनाओं का ट्वीट किया तो उन्होंने जवाब दिया कि मुझे उम्मीद है कि आपने उन सभी 13 लोगों को देशद्रोही माना है जो इसमें शामिल थे। इस पर आकाश ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने इस शब्द का इस्तमाल नहीं किया। उनका कहना बस इतना था कि नियम सबके लिए समान हो। श्रीसंत ने इस विवाद को यह कहकर खत्म किया कि वह अपने खेलने पर आकाश की कमेंट्री सुनने के लिए बेताब हैं जो कि जल्द होने वाला है।